Bihar Ration Card 2024-2025,Check, Apply Online, Status, List, Download 

ePDS बिहार राशन कार्ड लिस्ट – सरकार के तरफ से ePDS बिहार नामक वेबसाइट को सरकार के तरफ से चलाया जा रहा है।इस वेबसाइट के ही माध्यम से जब भी राशन का वितरण होता है तो आपको उसका अपडेट दिया जाता है।बिहार सरकार ePDS बिहार के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी जरुरत मंद लोगो को कम दामों में राशन सामग्री को मुहैया कराया जाता है। 

बिहार राशन कार्ड का लाभ आप सिर्फ फिंगरप्रिंट के माध्यम से ही ले सकते है, ताकि आपको मिल रही राशन सामग्री में से कोई चोरी ना करपाए, अगर आप भी बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन या लिस्ट में अपना नाम, स्टेटस देखना चाहते है तो यहाँ से देख सकते है।  

ePDS Bihar Ration Card 

बिहार राशन कार्ड ePDS की सारि महत्वपूर्ण बातो को हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है। 

योजनाबिहार राशन कार्ड
विभागबिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभसस्ती दरों पर राशन
विभाग का नामePDS
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in
ePDS Bihar Ration Card 

MP Ration Card

Rajasthan Ration Card

Bihar Ration Card लिस्ट Download कैसे करे  

  • Bihar Ration Card लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर Left तरफ RCMS Report पर क्लिक करना होगा।  
  • आपको नए पेज पर अपने District का चुनाव करके SHOW पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आप जिस छेत्र से हो Rular या फिर Urban जहा से भी हो उसे निचे वाले अंको पर क्लिक करना होगा।  
  • सामने आपके Block की लिस्ट आजाएगी जिसमे से आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा, फिर अपने ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।   
  • उसके बाद आपके सामने “राशन कार्ड लिस्ट” खुल कर आजाएगा जिसमे से आपको राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।  
  • राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको इसके नंबर पर क्लिक करना होगा फिर आप Print निकाल सकते है।  

बिहार राशन कार्ड के महत्वपूर्ण दस्तावेज 

बिहार राशन कार्ड के आवेदन के लिए जो भीं महत्वपूर्ण दस्तावेज लगते है उसको निचे हमने विस्तार से बताया है।जिसे आप पढ़ कर जान सकते है। 

  1. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  2. Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
  3. Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  4. Family Photo (परिवार के सदस्यों का फोटो) 
  5. Residence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  6. Bank Account Passbook (बैंक खाता पासबुक)
  7. Mobile Number and Email ID (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) 

बिहार राशन कार्ड का आवेदन कैसे करे  

  • बिहार राशन कार्ड का आवेदन बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (epds.bihar.gov.in) पर जाना होगा।  
  • उसके बाद होम पेज पर सीधे तरफ Apply For Online RC का विकल्प दिखेगा जहा पर क्लिक करना होगा।  
  • नए पेज पर आपको Registration करना होगा उसके बाद आपको Login करना होगा।  
  • फिर आपको लॉगिन करना होगा उसके बाद आपको New Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा फिर आपको Application Details, Member Details, और Document Upload करके फॉर्म Submit करना होगा।  
  • इस तरह से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिहार राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है।  

बिहार राशन कार्ड का डिटेल्स कैसे निकले 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (epds.bihar.gov.in) पर जाना होगा।  
  • होम पेज पर आपके Left में RC Details का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपको Rular या Urban वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको District का चयन करना होगा फिर Ration Card Number डालकर Search पर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आपके स्क्रीनपर राशन कार्ड की सभी जानकारी आजाएगी कुल सदस्य की जानकारी। 

बिहार राशन कार्ड Status कैसे देखे 

  • बिहार राशन कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  
  • उसके बाद आपको Awedan Status वाले विकल्प पर जाना होगा।  
  • फिर अपना आवेदन स्तिथि देखने के लिए जिला तथा अनुमंडल का चयन करना होगा फिर आपको अपना RTPS संख्या दर्ज करके Show पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने बिहार राशन कार्ड Status खुल कर आजाएगी जिसे आप देख सकते है।  

बिहार राशन कार्ड के लिए पात्रता 

बिहार राशन कार्ड का लाभ उठाने के लिए आपके पास पात्रता क्या-क्या होना चाहिए इसके बारे में निचे हमने मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया है।  

  • आवेदन करता का बिहार का नागरिक होना अनिवार्य है।  
  • नागरिक के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।  
  • राशन कार्ड इच्छुक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।  
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का नहीं होना चाहिए।  
  • आवेदक के बड़ा पक्का मकान नहीं होना चाहिए।  
  • आवेदक के पास दो-पहिया/चार-पहिया वाहन या वाशिंग मशीन/रेफ्रिजरेटर नहीं होना चाहिए।  

बिहार राशन कार्ड का लाभ 

बिहार राशन कार्ड का लाभ क्या होता है इसके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है। 

लाभार्थीओ की श्रेणी हर व्यक्ति के लिएगेहूँचावलकुल
(AAY)14 kg16 kg35 kg
(PHH)2 kg3 kg5 kg
Per-kg का दाम2 रूपए3 रूपए

Bihar Ration Card

Aahar Jharkhand Ration Card

UP Ration Card

FAQ  

बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक क्या है? 

बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट (epds.bihar.gov.in) निम्न है।

बिहार राशन कार्ड का लाभ उठाने के योग्य कौन है? 

बिहार राशन कार्ड का लाभ उठाने के लिए आपका बिहार का नागरिक होना अनिवार्य है।

बिहार राशन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है? 

बिहार राशन कार्ड को बनने के लिए 15 दिन या उससे भी काम दिन लगते है।

क्या बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड बन रहा है? 

जी हा आप बि राशन कार्ड को ऑनलाइन ePDS के अधिकारिक वेबसाइट से बनवा सकते है।

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें? 

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको RCMS Report पर जाकर मांगी हुवी जानकारी को भर कर आगे Proceed करना होगा। इस तरह आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

बिहार में एक आदमी पर कितना राशन मिलता है? 

बिहार में एक आदमी पर कुल 5-kg राशन मिलता है जिसमे 4-kg चावल और 1 kg गेहू मिलता है।

PM Awas Yojana

Leave a Comment