UP Ration Card 2025, राशन कार्ड चेक ऑनलाइन @fcs.up.gov.in

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड राज्य के लगभग सभी नागरिको के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है।जिसका उपयोग सभी आवश्यक सरकारी कामो के लिए किया जाता है।राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के गरीब नागरिक को राशन/खाद्य मिलता है।राज्य की नागरिकता और निवास प्रमाण के लिए भी यह एक आवश्यक दस्तवेज है।नागरिको को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए PDA आधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in) की भी शुरुवात की गयी है।

इस fcs.up.gov.in के वेबसाइट से लिस्ट में अपने परिवार का नाम या, फिर अगला राशन कब मिलने वाला है,इसकी जानकारी ले सकते है।हमने यहाँ पर राशन कार्ड आवेदन, सूचि, राशन कार्ड डाउनलोड, राशन कार्ड स्टेटस जैसे सभी जानकारिओं को प्राप्त करने के तरीके को आसान भाषा में समझाया है।

राशन कार्ड 2025

राशन कार्ड वेबसाइट पर जो भी आवश्यक सेवाए मिलती है उसे हमने निचे मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।  

  1. राशन कार्ड लिस्ट 
  2. राशन कार्ड डाउनलोड 
  3. राशन कार्ड महत्वपूर्ण सुचना 
  4. राशन के लिए पंजीकरण 
  5. राशन कार्ड के लिए पात्रता सूचि 
  6. राशन कार्ड आवेदन के लिए स्तिथि 
  7. राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली
  8. राशन कार्ड शिकायत पोर्टल 
Ration Card

UP Ration Card

राशन कार्ड की सूचि कैसे देखे 

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है तो राज्य के नागरिको के लिए खाद्यान्न “राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम – 2013” के माध्यम से हर महीने राशन मुहैया कराया जाता है।इसके लिए जो भी पात्र होता है उसकी सूचि हर महीने जारी की जाती है।  

  • राशन कार्ड धारक को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  
Ration Card List
  • होम पेज पर ही महत्वपूर्ण लिंक के “राशन कार्ड पात्रता सूचि” पर ही क्लिक करना होगा। 
Ration Card List
  • फिर आपको नए पेज पर अपना जिला>ब्लॉक>ग्रामपंचायत का चुनाव करना होगा।  
Ration Card List
  • उसके बाद चुने हुवे ग्रामपंचायत में मौजूदा कोटेदार का नाम और उसके अंतर्गत आने वाली राशन कार्ड का संख्या दिखेगा। 
  • फिर आपको अपने राशन कार्ड वाले में दिए हुवे अंक पर क्लिक करना होगा फिर पात्रता सूचि दिख जाएगी।  
Ration Card List
  • इस पात्रता सूचि में (परिवार का नाम/यूनिट की संख्या/डिजिटल हस्ताक्षर/ राशन कार्ड संख्या) इत्यादि। 

UP Ration Card Status

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

  • राशन कार्ड धारक को इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • फिर आपको होम पेज पर “महत्वपूर्ण लिंक” के भाग में “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
Ration Card Download
  • नए पेज पर आपको “राशन कार्ड संख्या” और OTP को भरना होगा फिर “सूची में खोजने हेतु ओ० टी० पी० प्राप्त करें” पर क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वहा भरे, फिर आपको OTP Verify बटन पर क्लिक करना होगा। 
Ration Card Download
  • नए पेज पर आपके सामने डिजिटल राशन कार्ड सामने आ-जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट भी कर सकते है। 

नोट – मौजूदा राशन कार्ड पर आपको निम्न जानकारिया उपलब्ध होती है जिसे निचे बताया है। 

[कोटेदार का नाम, परिवार के सभी सदस्यों का नाम, लिंग/निवास, वार्ड नंबर, ग्राम, ब्लॉक का नाम,PIN कोड] 

UP Ration Card List

DigiLocker से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे  

  • राशन कार्ड धारक को “DigiLocker” के आधिकारिक वेबसाइट (digilocker.gov.in) पर जाना होगा।  
  • फिर आपको Sign-UP पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा, या पहले से रेजिस्टर्ड नागरिकों को Sign-in करना होगा। 
Ration Card Download
  • इसके बाद खुले हुवे नबए पेज पर आपको “Search Document” पर क्लिक करना होगा उसके बाद Search Box में “Ration Card” लिखकर सर्च करना होगा, और अपने राज्य का चयन करना होगा। 
  • नए पेज पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद “Get Document” पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपका राशन कार्ड “Digilocker” के अकाउंट में दिखने लगेगा इसके बाद Issued Document वाले भाग में जाकर Ration Card PDF को डाउनलोड कर सकते है।

MP Ration Card

Rajasthan Ration Card

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए पात्रता  

  • आवेदन करता का उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है। 
  • परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए।  
  • परिवार के मुखिया की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • जो भी आवेदन करता है वो आयकर देने वाला नहीं होना चाहिए। 
  • जो भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है वो आवेदन कर सकते है। 
  • अन्य मापदंड को भी देखा जाता है जैसे (जाती/लिंग/विकलांगता) 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  2. Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  3. Residence Certificate (आवास प्रमाण पत्र) 
  4. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  5. Email ID (ईमेल आईडी) 
  6. पैन कार्ड (PAN card)
  7. last electricity bill (पिछले बिजली के बिल)
  8. Passport size photograph (पासपोर्ट आकार की तस्वीर)
  9. Details of your gas connection (आपके गैस कनेक्शन का विवरण)

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे 

  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जाना होगा।
  • होम पेज के मेनू में आपको “डाउनलोड फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहा से आपको फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा। 
  • ग्रामीण नागरिको को “राशन कार्ड आवेदन/सत्यापन फॉर्म (ग्रामीण)” पर क्लिक करना होगा।  
  • शहरी नागरिको को “राशन कार्ड आवेदन/सत्यापन फॉर्म (नगरीय)” पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके सामने राशन कार्ड फॉर्म आमने खुल कर आजाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।  
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को विस्तार से भर कर अपनी तहसील पर जमा करना होगा।  

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे 

  • होम पेज पर “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करना होगा।  
Ration Card Status
  • उसके बाद आपको मांगी हुवी जानकारी को भर कर कॅप्टचा भर कर Registerd Mobile नंबर पर OTP दर्ज करना होगा।  

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 

Phone Number – 01123070637/01123070642

Email – min-food[at]nic[dot]in

Helpdesk Number – 1967 

{Website}

Bihar Ration Card

Aahar Jharkhand Ration Card 

UP Ration Card 

FAQ

यूपी के राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

यूपी के राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (nfsa.gov.in) पर जाना होगा “राशन कार्ड पात्रता सूचि” वाले विकल्प पर क्लिक करना उसके बाद जिले>ब्लॉक के बाद गांव और कोटेदार का चयन करना होगा फिर आप राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते है।

यूपी राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले जाते हैं?

राशन कार्ड पर राशन कार्ड नंबर दिया होता है, या आप ऑनलाइन भी राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से nfsa.gov.in से जाकर आसानी से निकल सकते है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट (nfsa.gov.in) से डाउनलोड कर सकते है।

राशन कार्ड बनने के कितने दिन बाद राशन मिलता है?

राशन कार्ड बनने के 1 से 2 हफ्ते के बाद आप काम कीमत पर राशन प्राप्त कर सकते है।

नया राशन कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता है?

नया राशन कार्ड बनाने में 5 से 50 रूपए तक लग सकता है।

उत्तर प्रदेश में एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

उत्तर प्रदेश में एक यूनिट पर कितना राशन मिलेगा आपके पास कौनसा कार्ड है (बीपीएल, एपीएल और एवाई राशन) इसपर निर्भर करता है।

PM Awas Yojana
https://pmawasyojana2025.in/ration-card-download

4 thoughts on “UP Ration Card 2025, राशन कार्ड चेक ऑनलाइन @fcs.up.gov.in”

  1. is bar ration card kay liay awdan kiay hai kab tak list me naam ajega mera meray family ka ration me nam tha mera hi kat gaya tha

    Reply

Leave a Comment