Rajasthan Ration Card List 2025 – Status, Download  

राशन कार्ड राजस्थान – राज्य सरकार के तरफ से बिलकुल कम कीमत पर ‘गेहूं/ चावल/ चना/ तेल/ नमक/ सर्फ़/ चाय पत्ती’ इत्यादि खाद्य पदार्थ का लाभ उठाने के लिए नागरिक के पास राजस्थान राशन कार्ड होना अनिवार्य है।राशन कार्ड एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है जिसकी मदद से आपको यह सारे लाभ मिलते है।राशन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी राजस्थान का माध्यम या निम्न वर्ग परिवार आवेदन कर सकता है।

अगर आप भी राशन कार्ड बनवाना चाहते है या फिर राशन कार्ड की नयी सूचि देखना चाहते है ताकि अगली क़िस्त में मेरे परिवार को कितना राशन मिलेगा तो हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है।जिसे आप यहाँ से राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित सारि जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Ration Card Rajasthan 

राशन कार्ड राजस्थान की सारि महत्वपूर्ण बातो को हमने यहाँ पर संछेप से टेबल के माध्यम बताया है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है।  

योजनाराजस्थान राशन कार्ड
लाभार्थीमध्यम/निम्न वर्गीय परिवार
उद्देश्यराजस्थान राशन कार्ड
राज्यराजस्थान
राशन कार्ड लिस्ट चेकऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800-180-6030
आधिकारिक वेबसाइटfood.rajasthan.gov.in
Rajasthan Ration Card 

MP Ration Card

Rajasthan Ration Card

राशन कार्ड राजस्थान लिस्ट  

राजस्थान की सरकार के तरफ से प्रायः यहाँ के नागरिको को राशन देने के उद्देश्य से राशन कार्ड राजस्थान लिस्ट को जारी किया जाता है।जिन नागरिको को जल्द ही राशन कार्ड के लिए आवेदन किया होगा उन सभी लोगो का नाम आगामी राशन कार्ड लिस्ट में जारी कर दिया जाता है।आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं इसको कैसे चेक करना है इसकी पूरी प्रक्रिया को निचे विस्तरा से बताया है। 

  • राशन कार्ड राजस्थान लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट (food.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा।  
Rajasthan Ration Card List
  • उसके बाद आपको “जिलेवार राशन कार्ड विवरण” का चयन करना होगा।
  • फिर आपको अपने जिले का नाम चुनना होगा, फिर आपको अपने ब्लॉक का नाम चुनना होगा, उसके बाद अपने ग्रामपंचायत का नाम।उसके बाद नए पेज पर अपने गांव का चयन करना होगा। 
Rajasthan Ration Card List
  • गांव का नाम चुनने के बाद आपको राशन दूकान (FPS) के नाम का चयन करना होगा।  
  • उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड राजस्थान लिस्ट खुल कर आजाएगा जिसे आप यहां से देख सकते है। 

राशन कार्ड राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (sso.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा।  
  • उसके बाद होमपेज पर ही आपको Login/Registration का विकल्प दिखेगा।  
  • यदि आप पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके है तो आपको लॉगिन करना होगा फिर ई-मित्र पोर्टल पर क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपको नए आवेदक के Service सेक्शन में यूटिलिटी विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • नए पेज पर आपको Search सेक्शन में New Ration Card Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आपको फॉर्म में मांगी हुवी सभी जानकारी को भरना होगा,और महत्वपूर्ण दस्तावेज को भर कर फॉर को सबमिट करना होगा।  
  • इसके बाद आपको Digital Identify नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप पोर्टल पे लॉगिन कर के स्टेटस चेक कर सकते है।  

राशन कार्ड राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

राशन कार्ड राजस्थान आवेदन करने के लिए जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज लगते है उसके बारे में निचे हमने विस्तर से बताया है।  

  1. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  2. Identity Card (पहचान पत्र)
  3. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  4. Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  5. Passport Size Photo (पासपोर्ट आकार का फोटो)
  6. Residence Certificate (आवास प्रमाण पत्र)

राशन कार्ड राजस्थान के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे 

  • राशन कार्ड राजस्थान का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म को food.rajasthan.gov.in पर जाकर “खाद्य सुरक्षा योजना/राशन कार्ड-आवेदन पत्र” पर क्लिक करना होगा फिर आप को पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होगा।  
  • उसके बाद आपको सारि महत्वपूर्ण जानकारिओं को भरना होगा उसके बाद मांगे हुव सारे दस्तावेज को फॉर्म से अटैच करना होगा फिर फॉर्म को खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा। 
  • महीने दिन के बाद आवेदन पत्र जाँच करने के लिए 30 दिनों के बाद आप अपना राशन कार्ड सिविल कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।  

राशन कार्ड राजस्थान स्टेटस कैसे देखे 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
Rajasthan Ration Card Status
  • उसके बाद आपको होमपेज पर महत्वपूर्ण जन उपयोगी सुचना भाग में Ration Card Application Status पर क्लिक करना होगा। 
Rajasthan Ration Card Status
  • फिर आपको नए पेज पर {फॉर्म नंबर/राशन कार्ड नंबर} दर्ज करके चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा जिससे आप आसानी से राशन कार्ड स्टेटस देख सकते है।  

राजस्थान राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है 

राशन कार्ड राजस्थान मुख्यतः 3 प्रकार के होते है जिसे बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।  

  1. BPL राशन कार्ड – बीपीएल राशन कार्ड राज्य को ऐसे परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते है।और इन परिवारों की वार्षिक आय 10000 से कम होती है। BPL कार्ड धारक को कम दाम पर 25 kg राशन उपलब्ध कराया जाता है। 
  2. APL राशन कार्ड – जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है वो एपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत आते है इनकी वर्ष आय 10000 से अधिक होती है एपीएल राशन कार्ड परिवारों को 15 kg अनाज दिया जाता है।  
  3. AAY राशन कार्ड – जिन परिवारों की आय का कोई साधन नहीं होता है उन परिवारों AAY Ration Card के तहत आते है उन्हे हर माह 35 kg का अनाज मिलता है।  

राजस्थान राशन कार्ड के लाभ 

  • सरकार राजस्थान के सभी गरीबी रेखा से निचे या ऊपर आने वाले लोगो के लिए काम कीमत पर राशन मुहैया कराती है।  
  • जिन परिवार का नाम राशन कार्ड लिस्ट में होता है उनको गेहू/चावल/चीनी/केरोसन तेल जैसे सामग्री को उपलब्ध कराए जाते है।  
  • इसके अलावा राजस्थान राशन कार्ड एक प्रकार का बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी मदद से आप बहुत सारे योजनाओ का लाभ उठा सकते है।  
  • वोटर id और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की जरुरत होती है।  

Bihar Ration Card

Aahar Jharkhand Ration Card 

FAQ 

राजस्थान राशन कार्ड कितने प्रकार का होता है? 

राजस्थान राशन कार्ड कुल 3 प्रकार (BPL/APL/AAY) का होता है।

राजस्थान राशन कार्ड के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? 

राशन कार्ड के लिए पात्रता के तौर पर सबसे पहले आपका राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है। उसके बाद कर देता नहीं होनी चाहिए आप आय गरीबी रेखा से नीचे या थोड़ा ऊपर होना चाहिए।

राजस्थान राशन कार्ड की लिस्ट कैसे निकले? 

राजस्थान राशन कार्ड की लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा फिर आपको “जिलेवार राशन कार्ड विवरण” का चयन करना होगा फिर आगे मांगी हुवी जानकारी को भर कर लिस्ट को देख सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?  

राजस्थान राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in है।

PM Awas Yojana

UP Ration Card

Leave a Comment