PM Kisan Status 2024-2025, बेनिफिशियरी स्टेटस, पीएम किसान स्टेटस e-KYC 

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी PM Kisan “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” है जो की एक केंद्रीय योजना है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।ताकि उन्हे अपना काम करते समय किसी भी प्रकार के वृत्तीय समस्याओ का सामना नहीं करना पड़े।  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर पात्र किसान को हर तीन महीने में 2000 रूपए की धनराशि दी जाती है।और साल में कुल तीन किस्तों के माध्यम से हर एक किसान को 6000 रूपए प्रति वर्ष दिया जाता है।डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र “डीबीटी” के ज़रिए, लाभ राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है। 

PM Kisan Status

PM Kisan Helpline Number

PM Kisan e-KYC

PM Kisan Beneficiary Status कैसे देखे 

यहाँ पर हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी की स्थिति और पर्सनल इनफार्मेशन, योग्यता स्टेटस, अगली क़िस्त जैसी सारि महत्वपूर्ण जनकारी को जान सकते है।  

  • सबसे पहले आपको PM Kisan के ऑफिसियल वेबसाइट “https://pmkisan.gov.in” पर जाना होगा।  
PM Kisan Status
  • उसके बाद होमपेज पर Farmers Corner में Know Your Status का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा। 
PM Kisan Status
  • PM Kisan स्टेटस पेज पर आने के बाद आपको PM Kisan “Registration Number” और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।फिर आपको Get OTP बटन पर क्लिक करना।  
  • फिर खुले हुवे नए पेज पर आपको अपना पूरा पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा उसके बाद आपको Update Your Details” पर क्लिक करना होगा।  
  • आपके सामने Eligibility Status में किसान अपना Land Seeding, E-kyc Status और “Adhaar Bank Seeding Status” का स्टेटस के सामने ग्रीन राइट ट्रिक लगा रहना चाहिए।  
  • उसके बाद आप “Latest Installment Details” अंतिम e-KYC डेट को भर कर “View Account Details” पर क्लिक करना होगा यहाँ से जितने क़िस्त आपको प्राप्त हो चुकी है उसकी जानकारी मिलेगी। 

PM Kisan Registration 

PM Kisan Beneficiary List

पीएम किसान लाभार्थी सूची 

यहाँ पर हमने पीएम किसान लाभार्थी सूची को देखने के तरीके को विस्तर से मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया है जिसे  से पढ़ कर जान सकते है।  

  • किसान को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट “https://pmkisan.gov.in” पर जाना होगा। 
  • होमपेज पर ही आपको “Farmers Corner” के निचे “Beneficiary List” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपके सामने Beneficiary List खुल कर आजाएगा यहाँ पर आपको अपने “राज्य>जिला>तहसील>ब्लॉक>गांव” जैसी सारी जानकारिओं का चयन करना होगा। 
PM Kisan Beneficiary List
  • उसके बाद आपको “Get Report” पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने Report खुल के आजाएगा।  
  • आपके सामने जितने भी किसानो का नाम “Benificiary List” में होगा, उनका नाम और “जेंडर” आपके सामने आजाएगा।

पीएम किसान e-KYC

  • किसान को PM Kisan e-kyc करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट “pmkisan.gov.in” पर जाना होगा।  
pk kisan e-kyc
  • फिर आपको होम पेज के कार्नर पर “e-kyc” का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 
  • जैसे ही आप “e-kyc” के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक “OTP Based Ekyc” का विकल्प खुलेगा जिसमे आपको “Aadhaar No” भर कर सर्च पर क्लिक करना होगा।  
pk kisan e-kyc
  • फिर आपसे आपका रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माँगा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा जोकि आपके आधार कार्ड से लिंक है।  
  • आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आजाएगा जिसे आपको दर्ज करके सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।  
  • सारि प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी PM Kisan e-kyc की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।  
  • अगर आप मांगी मांगी हुवी सारि जनकारिओ को सही-सही भरे होंगे तो आपके सामने “e-KYC is Successfully Completed” का नोटिफिकेशन आजाएगा।  

नोट – अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है। तो आपको अपनी नजदीकी CSC (सामान्य सेवा केंद्र) सेंटर से जाकर अपना आधार मोबाइल नंबर से लिंक कराना होगा।  

Self Registered Farmer Status By Aadhaar Number 

अगर आप जल्द ही अपना आवेदन PM Kisan के लिए किए है तो आप भी अपना पीएम किसान स्टेटस आसानी से देख सकते है।जिसे देखने के प्रक्रिया को हमने निचे विस्तार से बताया है। 

  • किसान को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “pmkisan.gov.in” पर जाना होगा। 
  • फिर आपको होम पेज पर ही “Status of Self Registered Farmer/Farmer Registered Through CSC” का विकल्प दिखेगा जहा पर क्लिक करना होगा। 
  • नये पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड भर कर “Search” पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपके सामने PM Kisan की स्तिथि को देख सकते है। 

PM Kisan Status

PM Kisan Samman Nidhi

पीएम किसान कुल 19 किस्त की लेटेस्ट अपडेट 

Note पीएम किसान के कुल 19 किस्तों की लेटेस्ट अपडेट को हमने यहाँ पर विस्तार से टेबल के माध्यम से एक-एक करके बताया है। 

1वीं किस्त24 फरवरी 2019
2वीं किस्त2 मई 2019
3वीं किस्त1 नवंबर 2019
4वीं किस्त4 अप्रैल 2020
5वीं किस्त25 जून 2020
6वीं किस्त9 अगस्त 2020
7वीं किस्त25 दिसंबर 2020
8वीं किस्त14 मई 2021
9वीं किस्त10 अगस्त 2021
10वीं किस्त1 जनवरी 2022
11वीं किस्त1 जून 2022
12वीं किस्त17 अक्टूबर 2022
13वीं किस्त27 फरवरी 2023
14वीं किस्त27 जुलाई 2023
15वीं किस्त15 नवम्बर 2023
16वीं किस्त28 फरवरी 2024
17वीं किस्त18 जून 2024
18वीं किस्त5 अक्टूबर 2024
19वीं किस्तफरवरी/मार्च 2025 [अनुमानित]

FAQ 

पीएम किसान की शुरुआत कब हुई? 

पीएम किसान की शुरुआत 24 फ़रवरी, 2019 को हुई थी।

पीएम किसान के तहत साल में कुल कितने रूपए मिलते है? 

पीएम किसान के तहत साल में कुल 6000 रूपए की राशि तीन किस्तों में मिलती है।

आधार नंबर से पीएम स्टेटस कैसे चेक करें? 

पीएम स्टेटस को आप धार नंबर से इसके आधिकारिक वेबसाइट “pmkisan.gov.in” से जाकर कर सकते है।

पीएम किसान 19 वी क़िस्त कब आएगी? 

पीएम किसान 19 वी क़िस्त की डेट अभी जारी नहीं किया गया है जारी होते ही आपको अपडेट मिल जाएगा।संभावना आने की दिसंबर माह में है।

PM Awas Yojana

Leave a Comment