PM Kisan Registration 2025 – पीएम किसान आवेदन कैसे करे  

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन – भारत सरकार के तरफ से चलाए जा रहे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितने भी गरीब/असहाय किसान है।उन सभी किसानो को साल में कुल तीन किस्तों में 2000 रूपए मिलती है यानि हर वर्ष 6000 रूपए मिलता है जिसका उपयोग किसान अपनी किसानी करने में कर सकते है। 

लेकिन यह राशि उन्ही किसानो को मिलेगी जो इस योजना के लिए पंजीकृत है।अगर आप नहीं रेजिस्टर्ड है तो इस योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।पीएम किसान के लिए आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है।PM Kisan Registration करने की प्रक्रिया को हमने यहाँ पर विस्तरा से बताया है। 

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन 

पीएम किसान की सारि महत्वपूर्ण बातो को हमने यहाँ पर संछेप में टेबल के माध्यम से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है। 

योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना [PM Kisan]
कब शुरू हुवाफरवरी 2019
18-वीं किस्त25 अक्टूबर 2024
सहायता राशि6000 रुपये प्रति वर्ष
लाभार्थीभारतीय किसान
आवश्यक दस्तावेज“आधार कार्ड/बैंक खाता/मोबाइल नंबर”
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in
PM Kisan Registration

PM Kisan Helpline Number

PM Kisan e-KYC

पीएम किसान के लिए पात्रता 

पीएम किसान का आवेदन करने के लिए जो भी पात्रता आवश्यक है उनसे निचे हमने मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बतयाया है। 

  • जो आवेदन करता को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।  
  • जितने भी गरीब/असहाय छोटे किसान है वो भी इसके लिए पात्र है। 
  • आवेदन करता की आयु सिमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  
  • जिनके पास 2 हैक्टर तक किसानी करने के लिए जमीं है तो भी आवेदन कर सकते है।  
  • पीएम किसान का लाभ लेने के लिए आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। 

पीएम किसान के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

पीएम किसान के आवेदन के लिए जितने भी महत्वपूर्ण दस्तावेज  उसको निचे मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया है जिसे आप आवेदन से पहले देख सकते है।  

  • आधार कार्ड (Adhaar Card) 
  • बैंक खाता (Bank Account) 
  • ईमेल आईडी (Email ID) 
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number) 
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • भूमि स्वामित्व विवरण (Land Ownership Details) 

पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करे

नोट – पीएम किसान के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को हमने यहाँ पर विस्तरा से बताया है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है।  

  • आवेदक किसान को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट “pmkisan.gov.in” पर जाना होगा।  
PM Kisan Registration
  • उसके बाद होमपेज पर ही “New Farmer Registration” का विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपको खुले हुवे नए पेज पर आपको “Rular Farmer Registration” और “Urban Farmer Registeration” में से आप जहा से है उस विकल्प का।  
  • उसके बाद आपको “Adhaar Number” फिर “Mobile Number” और अपने “State” का चयन करना होगा फिर कैप्चा भर कर Get OTP पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपकी रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगी जिसे आपको भर कर सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • आपसे पूछा जाएगा की क्या आप पंजीकरण करना चाहते है तो आपको “YES” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आजाएगा जिसमे आपके सामने “आधार नंबर>मोबाइल नंबर>राज्य>जिला>ब्लॉक>गांव, फिर बैंक खाते और भूमि की जानकारी जैसी सभी जनकारिओ को भरना होगा। 
  • फिर आपको निचे मांगे हुवे सारे महत्वपूर्ण दस्तवेजो का स्कैन अपलोड करना होगा।  
  • अंत में आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा फिर आप इस योजना के लिए रेजिस्टर्ड हो जाएंगे फिर आपको किसान ID मिल जाएगी।  

PM Kisan Registration

PM Kisan Beneficiary List

पीएम किसान के लाभ 

पीएम किसान के लाभ के तौर पर हर किसान को वर्ष में 6000 रूपए मिलते है। जो की तीन किस्तों में मिलती है। जो भी धनराशि मिलती है वो लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है।जो की सीधे (DBT) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है ताकि बीच में कोई भ्रष्टाचार ना हो। 

FAQ  

पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करे? 

पीएम किसान के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर आपको निचे “New Farmer Registration” का विकल्प दिखेगा वहा क्लिक करके आप आगे की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।

पीएम किसान आवेदक को साल में कितने रूपए मिलते है? 

पीएम किसान आवेदक को साल में कुल 6000 रूपए की धनराशि मिलती है।

पीएम किसान आवेदक की आयु सिमा कितनी होनी चाहिए? 

पीएम किसान आवेदक की आयु सिमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

पीएम किसान आवेदक की पात्रता क्या चाहिए? 

पीएम किसान आवेदक की पात्रता के तौर पर भारत का निवासी होना अनिवार्य है।

PM Awas Yojana

PM Kisan Status

PM Kisan Samman Nidhi

Leave a Comment