पीएम किसान सम्मान निधि – भारत में किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की एक योजना है।फरवरी 2019 में लॉन्च की गई इस योजना का उद्देश्य कृषि आवश्यकताओं के लिए एक स्थिर आय सुनिश्चित करके छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक स्तिथि को सुधारना है।इस योजना के तहत पात्र किसानों को ₹2000 की तीन किस्तों में सालाना ₹6000 मिलते हैं।यह राशि “DBT” प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे भेजा जाता है।
पीएम किसान योजना का लक्ष्य “2 हेक्टेयर” तक की खेती योग्य भूमि वाले किसान थे।लेकिन बाद में इसे सभी भूमिधारक किसानों को शामिल करने के लिए विस्तारित किया गया।किसानों को आधार/बैंक खाता और भूमि संबंधी जानकारी जैसे आवश्यक विवरणों के साथ पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
लाभ प्राप्त करना जारी रखने के लिए नियमित अपडेट और ई-केवाईसी सत्यापन अनिवार्य है।पीएम किसान योजना किसानों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करके उनकी आजीविका में सुधार लाने उन्हें कृषि में निवेश करने के लिए यह धन राशि मुहैया करा रही है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के की सारि महत्वपूर्ण जनकारिओ को निचे मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।
योजना | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना [PM Kisan] |
कब शुरू हुवा | फरवरी 2019 |
18-वीं किस्त | 25 अक्टूबर 2024 |
सहायता राशि | 6000 रुपये प्रति वर्ष |
लाभार्थी | भारतीय किसान |
आवश्यक दस्तावेज | “आधार कार्ड/बैंक खाता/मोबाइल नंबर” |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान के लिए आवेदन
- आवेदक किसान को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट “pmkisan.gov.in” पर जाना होगा।
- उसके बाद होमपेज पर ही “New Farmer Registration” का विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको खुले हुवे नए पेज पर आपको “Rular Farmer Registration” और “Urban Farmer Registeration” में से आप जहा से है उस विकल्प का।
- उसके बाद आपको “Adhaar Number” फिर “Mobile Number” और अपने “State” का चयन करना होगा फिर कैप्चा भर कर Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपकी रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगी जिसे आपको भर कर सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपसे पूछा जाएगा की क्या आप पंजीकरण करना चाहते है तो आपको “YES” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आजाएगा जिसमे आपके सामने “आधार नंबर>मोबाइल नंबर>राज्य>जिला>ब्लॉक>गांव, फिर बैंक खाते और भूमि की जानकारी जैसी सभी जनकारिओ को भरना होगा।
- फिर आपको निचे मांगे हुवे सारे महत्वपूर्ण दस्तवेजो का स्कैन अपलोड करना होगा।
- अंत में आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा फिर आप इस योजना के लिए रेजिस्टर्ड हो जाएंगे फिर आपको किसान ID मिल जाएगी।
पीएम किसान लाभार्थी सूची कैसे देखे
- किसान को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट “https://pmkisan.gov.in” पर जाना होगा।
- होमपेज पर ही आपको “Farmers Corner” के निचे “Beneficiary List” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने Beneficiary List खुल कर आजाएगा यहाँ पर आपको अपने “राज्य>जिला>तहसील>ब्लॉक>गांव” जैसी सारी जानकारिओं का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपको “Get Report” पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने Report खुल के आजाएगा।
- आपके सामने जितने भी किसानो का नाम “Benificiary List” में होगा, उनका नाम और “जेंडर” आपके सामने आजाएगा।
PM Kisan Beneficiary Status कैसे देखे
यहाँ पर हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी की स्थिति और पर्सनल इनफार्मेशन, योग्यता स्टेटस, अगली क़िस्त जैसी सारि महत्वपूर्ण जनकारी को जान सकते है।
- सबसे पहले आपको PM Kisan के ऑफिसियल वेबसाइट “https://pmkisan.gov.in” पर जाना होगा।
- उसके बाद होमपेज पर Farmers Corner में Know Your Status का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा।
- PM Kisan स्टेटस पेज पर आने के बाद आपको PM Kisan “Registration Number” और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।फिर आपको Get OTP बटन पर क्लिक करना।
- फिर खुले हुवे नए पेज पर आपको अपना पूरा पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा उसके बाद आपको Update Your Details” पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने Eligibility Status में किसान अपना Land Seeding, E-kyc Status और “Adhaar Bank Seeding Status” का स्टेटस के सामने ग्रीन राइट ट्रिक लगा रहना चाहिए।
- उसके बाद आप “Latest Installment Details” अंतिम e-KYC डेट को भर कर “View Account Details” पर क्लिक करना होगा यहाँ से जितने क़िस्त आपको प्राप्त हो चुकी है उसकी जानकारी मिलेगी।
PM Kisan e-kyc कैसे करें
- किसान को PM Kisan e-kyc करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट “pmkisan.gov.in” पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज के कार्नर पर “e-kyc” का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप “e-kyc” के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक “OTP Based Ekyc” का विकल्प खुलेगा जिसमे आपको “Aadhaar No” भर कर सर्च पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपसे आपका रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माँगा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा जोकि आपके आधार कार्ड से लिंक है।
- आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आजाएगा जिसे आपको दर्ज करके सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सारि प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी PM Kisan e-kyc की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीएम किसान के लिए पात्रता
पीएम किसान का आवेदन करने के लिए जो भी पात्रता आवश्यक है उनसे निचे हमने मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बतयाया है।
- जो आवेदन करता को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
- जितने भी गरीब/असहाय छोटे किसान है वो भी इसके लिए पात्र है।
- आवेदन करता की आयु सिमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- जिनके पास 2 हैक्टर तक किसानी करने के लिए जमीं है तो भी आवेदन कर सकते है।
- पीएम किसान का लाभ लेने के लिए आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
पीएम किसान के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
पीएम किसान के आवेदन के लिए जितने भी महत्वपूर्ण दस्तावेज उसको निचे मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया है जिसे आप आवेदन से पहले देख सकते है।
- आधार कार्ड (Adhaar Card)
- बैंक खाता (Bank Account)
- ईमेल आईडी (Email ID)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- भूमि स्वामित्व विवरण (Land Ownership Details)
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर: 155261 [पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर]
अखिल भारतीय नंबर: 011-2430 0606 [पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर]
आप ऊपर दिए गए नंबर पर “24*7” पर कॉल कर सकते है और अपनी हर तरह की समस्या जैसे की पैसा ना आना, लिस्ट में नाम नहीं आना, जैसे सभी समस्याओ का समाधान कॉल लगा कर कर सकते है।या आप पास के कृषि विभाग के कार्यालय में भी जाकर संपर्क कर सकते है।
FAQ
पीएम किसान योजना के तहत साल में कुल 6000 रूपए की धन राशि मिलती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात फरवरी 2019 में किया गया था।
पीएम किसान का लाभ लेने के लिए आपको भारत का किसान होना अनिवार्य है जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
सम्मान निधि की वेबसाइट “pmkisan.gov.in” है।