UP Ration Card Status 2024-2025, राशन कार्ड स्टेटस 

Ration Card Status UP – राशन कार्ड भारत सरकार के तरफ से शुरू किए जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।इसकी शुरुवात सन 1940 में की गयी था।ताकि सरकार सही दाम में जरुरतमंदो को राशन मुहैया करा सके।राशन कार्ड राज्य सरकार के तरफ से जारी किया जाता होता है।इसकी इस्तेमाल सरकारी कामो/दस्तावेजों में प्रायः किया जाता है।और यह आपके या आपके परिवारों का सरकारी पहचान पात्र भी है।  

जो भी नागरिक गरीबी रेखा से निचे आते है उनके लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह है।जिसकी मदद से वे यूपी सरकार के तरह से मिल रहे हर महीने राशन को बिलकुल कम कीमत पर प्राप्त कर सके।उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड के सभी गतिविधिओ को चेक करने के लिए PDS का पोर्टल fcs.up.gov.in की शुरुवात की है।यहा से आप राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, राशन कार्ड स्टेटस को देखने की प्रक्रिया को जान सकते है।  

Ration Card Status 

राशन कार्ड स्टेटस को कैसे चेक करना है उसकी सारि महत्वपूर्ण जानकारिओं को निचे विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है। 

प्राधिकरण द्वारायूपी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभार्थीराज्य के गरीब नागरिक
राशन कार्ड के प्रकारएपीएल/बीपीएल/एएवाई
लाभमुफ्त या बिलकुल काम दाम में राशन
सूची देखने की प्रक्रियाकार्ड नंबर का उपयोग करके
राशन कार्ड सूची मोडऑनलाइन
जिले75
वेबसाइटfcs.up.gov.in
Ration Card Status

UP Ration Card

राशन कार्ड स्टेटस को कैसे देखे 

नोट – राशन कार्ड स्टेटस को कैसे देखना है उसके बारे में निचे विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है। 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जाना होगा। 
  • फिर आपको होम पेज पर ही निचे महत्वपूर्ण लिंक के भाग में “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।  
  • खुले हुवे नए पेज में आपको संदर्भ आईडी/राशन आईडी में से किसी एक को दर्ज करना होगा जोकि आपको आवेदन के करते हुवे प्राप्त हुवा था।  
  • उसके बाद आपको “आवेदन की स्थिति के लिए ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करना होगा। 
Ration Card Status
  • फिर आपके रेजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा जिसकों भरना होगा और कॅप्टचा भर कर आप आसानी से अपने राशन कार्ड की स्तिथि को देख सकते है।  

Ration Card Download 

FAQ 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए कौन योग्य है? 

उत्तर प्रदेश का निवासी होना सबसे ज्यादा अनिवार्य है, परिवार के मुखिया की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है? 

राशन कार्ड को जो टैक्स देता है या फिर जो उत्तर प्रदेश का निवासी नहीं है वो नहीं बनवा सकते है। 

महीने में कितनी बार राशन मिलता है? 

जो भी राशन कार्ड धारक है, महीने में 1 बार राशन मिलती है। 

राशन कार्ड कितने दिनों में बन कर तैयार हो जाता है? 

राशन कार्ड लगभग 1 से 2 हफ्तों में बन कर तैयार हो जाता है। 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या होता है? 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर [01123070637 / 01123070642] निम्न है। 

सबसे अच्छा राशन कार्ड कौन सा है?

उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा हरा/नीला राशन कार्ड होता है। 

PM Awas Yojana

UP Ration Card List

4 thoughts on “UP Ration Card Status 2024-2025, राशन कार्ड स्टेटस ”

Leave a Comment