UP Ration Card List 2024-2025, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची यूपी 

Ration Card List – उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के तरफ से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी लोगो के लिए हर महीने बिलकुल कम कीमत में “राशन” उपलब्ध कराती है।आगामी राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम है की नहीं, ये भी आप ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है।परिवार के जो सदस्य जल्द ही राशन कार्ड के लिए आवेदन किए है।वो भी आगामी लिस्ट अपना नाम चेक कर सकता है। 

आधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जारी की गयी नई लिस्ट में अपना चेक आसानी से देख सकते है।लेकिन अगर आपको भी राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट को निकलना नहीं आता तो घबड़ाने की कोइ जरुरत नहीं है।हमने यहाँ पर इसको देखने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।  

List of Ration Card in Uttar Pradesh 

यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची की सारि मह्रत्वपूर्ण बातो को हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।   

प्राधिकरणयूपी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभार्थीराज्य के गरीब नागरिक
राशन कार्ड के प्रकारएपीएल/बीपीएल/एएवाई
लाभमुफ्त या रियायती राशन
सूची देखेंकार्ड नंबर का उपयोग करके
राशन कार्ड सूची मोडऑनलाइन
जिले75
वेबसाइटfcs.up.gov.in
Ration Card List

UP Ration Card

राशन कार्ड सूची यूपी को कैसे देखे 

यूपी राशन कार्ड सूची को देखने की प्रक्रिया के स्टेप्स को यहाँ पर बताया है जिसे फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे ही राशन कार्ड सूची को देख सकते है।  

  • सबसे पहले यूपी खाद्य एवं रसद के ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जाना होगा।  
Ration Card List
  • फिर आपको होम पेज पर “महत्वपूर्ण लिंक” के भाग में “राशन कार्ड की पात्रता सूची” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
Ration Card List
  • खुले हुवे नए पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा, फिर आपको नए पेज पर अपना ब्लॉक का चयन करना होगा, उसके बाद अपने गांव का चयन करना होगा।  
Ration Card List
  • आपके सामने राशन के कोटेदार और आपका राशन कार्ड संख्या दिखाई देगा जहा पर आपको क्लिक करना होगा।  
Ration Card List
  • उसके बाद आपको उत्तर प्रदेश की NFSA “उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” की पात्रता सूचि तथा गृहस्ती की समस्त सूचि सामने खुलकर आजाएगी।  

Ration Card Download 

FAQ 

राशन कार्ड सूची घर बैठे देख सकते है? 

राशन कार्ड सूची घर बैठे इसके ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) देख सकते है।

राशन कार्ड बनने के कितने दिन बाद राशन मिलता है?

राशन कार्ड बनने राशन मिलने की प्रक्रिया में 1 से 2 हफ्ते का समय लग सकता है।

नया राशन कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता है? 

नया राशन कार्ड बनाने में लगभग 5 से 45 रूपए तक खर्च लग सकता है।

यूपी में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 

यूपी में राशन कार्ड तीन प्रकार (एपीएल/बीपीएल/एएवाई) होते है।

PM Awas Yojana

UP Ration Card Status 

4 thoughts on “UP Ration Card List 2024-2025, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची यूपी ”

Leave a Comment