Ayushman Card 2024-2025, आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं – भारत सरकार के तरफ से सभी नागरिको के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा को शुरू किया गया है।जिसके अंतर्गत हर जरुरत मंद व्यक्ति को इलाज के लिए 5 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसका आवेदन आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते है। आयुष्मान कार्ड की शुरुवात नेशनल हेल्थ स्कीम के तहत भारत सरकार के द्वारा किया गया है। इस योजना की शुरुवात प्रधान मंत्री मोदी के द्वारा 23 सितम्बर 2018 को किया गया था। ताकि देश में जितने भी गरीब असहाय परिवार है उनको मुफ्त में सरकारी “स्वास्थ बिमा” प्रदान किया जा सके। 

आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा लेकिन इसका लाभ उन्ही को मिलेगा जिनके आयुष्मान कार्ड बन चूका हो और आयुष्मान कार्ड में नाम हो।अगर आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है।यहाँ पर हमने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है।

आयुष्मान कार्ड क्या है? 

आयुष्मान कार्ड एक प्रकार का स्वास्थ बिमा है जो की सरकार के तरफ से हर जरुरत मंद व्यक्ति को दिया जाता है।भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड को PMJAY के अंतर्गत जारी होता है।इसकी मदद से आपके परिवार को 5 लाख तक फ्री में इलाज होगा। अगर आपके परिवार के पास भी BPL कार्ड है तो आप भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।सरकार इस योजना के तहत 50 करोड़ लोगो को इसका लाभ देने का उद्देश्य बनाई है। जब से इसकी सुरुवात हुवी है तब से 2023 तक लगभग 32 करोड़ से ज्यादा लोगो को इसका लाभ दिया जा चूका है।  

आयुष्मान कार्ड 2025 

Note – आयुष्मान कार्ड की सारि महत्वपूर्ण जानकारिओं को सारि महत्वपूर्ण जानकारिओं को निचे टेबल के माध्यम से विस्तार से उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है। 

योजनाआयुष्मान कार्ड
योजना का प्रकारस्वास्थ्य बीमा
लॉन्च23 सितंबर 2018
संचालक मंत्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
पंजीकृत परिवारों की कुल संख्या10 करोड़ से अधिक
लाभ5 लाख
हेल्पलाइन नंबर1800-111-565
ऑफिसियल वेबसाइटbeneficiary.nha.gov.in

Ayushman Card

Ayushman Card Hospital List 

Ayushman Card Eligibility 

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता 

नोट – आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाने के लिए जो भी पात्रता लगेगी उसको हमने यहाँ पर निचे विस्तार से उपलब्ध कराया है। 

  • इस योजना का लाभ केवल भारत के नागरिक ही उठा सकते है।  
  • आयुष्मान योजना का लाभ आप देश भर में कही से उठा लेते है। 
  • आयुष्मान कार्ड योजना में आयु/लिंग में कोई प्रतिबन्ध नहीं है। 
  • जितनी भी बीमारिया है उसका कवर पहले से ही मिलता है। 
  • जो परिवार आर्थिक रूप उतने सक्षम नहीं है या उनके पास ज्यादा जमीन जगह नहीं है। 
  • लाभार्थी के लिए 3 दिन की प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और 15 दिन की पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन का खर्चे जैसे डायग्नोस्टिक्स और दवाएं भी इसके अंदर कवर होता है।  

आयुष्मान कार्ड के महत्वपूर्ण दस्तावेज 

आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन भी आवश्यक दस्तवेज की जरुरत पड़ती है उसको यहाँ पर हमने बता दिया है।

  1.  आधार कार्ड (Adhaar Card)
  2. आधार से जुड़ा हुवा मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  3. फोटो पासपोर्ट साइज (Photo) 

आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

Ayushman card
  • फिर आपको Beneficiary का चयन करे फिर आपको नंबर दर्ज करना होगा और कॅप्टचा भर कर लॉगिन करना होगा। 
  • लॉगिन होने के बाद आपको Scheme>State>Sub-Scheme>District और Search By में आधार होगा और आधार नंबर होगा दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  1. इसके बाद आपके सामने परिवार के सारे सदस्यों की सूचि आजाएगी जिसमे आपको साडी जानकारी मिलेगी। 
  • जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसका कार्ड स्टेटस चेक करे फिर ekyc वाले विकल्प पर क्लिक करे।  
  • आधार नंबर दर्ज करना होगा फिर आधार और मोबाइल के OTP डाल कर Authenticate करना होगा।  
  • उसके बाद जिनका कार्ड आपको बनवाना है उसका Matching Score और जानकारी आपके सामने खुल जाएगा।  
Ayushman card
  • जिनका कार्ड बन रहा है उनकी सारि जानकारी (मोबाइल नंबर>धर्म>जन्मतिथि>पिनकोड>जिला> गाँव) का चयन करने के बाद सब्मिट करना होगा।  
Ayushman card
  • अंत में आपके शामे E-KYC पूर्ण हुवा इसका मैसेज दिखेगा। 
Ayushman card
  • फिर आपको कुछ दिनों के बाद स्टेटस चेक करना होगा अगर Approve होगा तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
https://twitter.com/healthminmp/status/1849716934704509416

आयुष्मान कार्ड के फायदे 

  • जो पात्र है उसे 5 लाख तक का स्वास्थ बिमा मिलेगा। 
  • बिना पैसे के सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में आपका इलाज होगा।  
  • देश के लगभग 15000 से ज्यादा अस्पतालों में आपका फ्री में इलाज होगा।  
  • इलाज करने के लिए कोई भी प्रीमियम नहीं देना होता है। 

Ayushman Card Benefits

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card List/Status

Ayushman Card Download

FAQ 

आयुष्मान कार्ड क्या है?

आयुष्मान कार्ड भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा एक प्रकार के स्वास्थ बिमा है जिसके तहत जरुरत मंद परिवारों को 5 लाख तक की फ्री स्वास्थ सेवा प्रदान करतीं है।

आयुष्मान कार्ड में कितने तक का स्वास्थ लाभ मिलता है? 

आयुष्मान कार्ड में कुल 5 लाख तक का स्वास्थ लाभ जरुरत मंद परिवारों को मुहैया करवाती है।

बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप आयुष्मान कार्ड मतदाता पहचान पत्र के माध्यम से बनवा सकते है।

आयुष्मान कार्ड क्या प्राइवेट हॉस्पिटल में चलता है?

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल दोनों में मिलती है।

आयुष्मान कार्ड के लिए परिवार में कितने सदस्य होने चाहिए?   

आयुष्मान कार्ड के लिए परिवार के सदस्यों की कोई सिमा नहीं राखी गयी है।  

PM Awas Yojana

5 thoughts on “Ayushman Card 2024-2025, आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं ”

Leave a Comment