NREGA 2025 – मनरेगा क्या है 

मनरेगा क्या है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम “MGNREGA” जिसे पहले NREGA के नाम से जाना जाता है।2006 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐतिहासिक सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण रोजगार पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सालाना कम से कम 100 दिनों का वेतन रोजगार की गारंटी देकर आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है। जिनके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम के लिए स्वेच्छा से काम करते हैं।

NREGAजल संरक्षण/वनीकरण/ग्रामीण सड़क निर्माण और भूमि विकास जैसी श्रम-गहन परियोजनाओं को शुरू करके सतत विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसके अलावा यह आवेदन के 15 दिनों के भीतर रोजगार की गारंटी देता है।ऐसा न करने पर बेरोजगारी लाभ प्रदान किया जाता है।

यह पहल घरेलू आय में सुधार करके और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देकर ग्रामीण आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है।मजदूरी भुगतान में देरी अपर्याप्त बजट आवंटन और कार्यान्वयन में अनियमितता जैसी चुनौतियाँ बनी हुई हैं।इसके बावजूद NREGA भारत भर में समतापूर्ण और सतत विकास को बढ़ावा देते हुए ग्रामीण गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए है।

मनरेगा क्या है

NREGA Job Card List

NREGA Payment Status

NREGA Job Card Download 

NREGA 2025

मनरेगा की सारि महत्वपूर्ण बातो को निचे हमने संछेप में टेबल के माध्यम से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।

योजनामहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम [MGNREGA]
शुरूआत वर्ष2006
न्यूनतम आयु18 साल
रोजगार गारंटीप्रति वित्तीय वर्ष 100 दिन का वेतन रोजगार
मजदूरी भुगतानश्रमिकों के बैंक खातों में सीधा [DBT]
मुख्य कार्य प्रकारजल संरक्षण/वनरोपण/सड़क निर्माण/भूमि विकास
लिंगकम से कम एक तिहाई नौकरियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित
रोजगार कितने दिनों मेंमांग के 15 दिन के भीतर काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता
प्रभाव क्षेत्रग्रामीण आजीविका सुरक्षा/संपत्ति निर्माण/कम प्रवासन/गरीबी में कमी
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी रोजगार की गारंटी देकर आजीविका सुरक्षा बढ़ाएँ
पात्रताग्रामीण परिवार जिनमें वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक कार्य करने के इच्छुक हैं
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

मनरेगा के लिए आवेदन कैसे करे

  • आवेदक को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट UMANG Portal पर web.umang.gov.in/landing पर जाना होगा। 
  • उसके बाद होम पेज के मेनू से Login/Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपको निचे Registration Here वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और Register करके फिर से लॉगिन करना होगा।  
  • उसके बाद ऊपर Search Box में MGNREGA सर्च करना होगा उसके बाद रिजल्ट में “Apply for Job Card” दिखेगा जहा आपको क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपको नए पेज पर Application Details और General Details जैसी सारि जानकारिओं को भरनी होगी। और Apply for Job Card वाले विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। 

NREGA MIS Report

NREGA Attendance

NREGA Gram Panchayat List 

मनरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे देखे

  1. आवेदक को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट (https://nrega.nic.in) पर जाना होगा।  
  • उसके बाद आपको नए पेज के मेनू में PanchayatsGP/PS/ZP वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपके सामने तीन विकल्प आएंगे जिनमे से आपको Gram Panchayats वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • आपको नए पेज पर Generate Reports वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके सामने सरे राज्यों की सूचि खुल जाएगी जिनमे से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। 
  • अपने राज्य का चयन करने के बाद आपको (वित्तीय वर्ष>जिला>ब्लॉक>पंचायत का नाम) जैसे सभी जानकारिओं का चयन करके Proceed बटन पर क्लिक करके क्लिक करना होगा।  
  • आपके सामने “Job Card Related Reports” खुल कर आजाएगा जिसमे से आप जॉब कार्ड से सम्बंधित लगभग सारि जानकारिया यहाँ से प्राप्त कर सकते है।  
  • आपको नरेगा जॉब कार्ड सूचि देखने के लिए 4-Num पर “Job Card/Employment Register” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके सामने “NREGA Employment Register” का विकल्प खुल कर आपके सामने आजाएगा। 

मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट के Login मेनू में Quick Access के विकल्प से Panchayats GP/PS/ZP Login पर जाना होगा।  
  • उसके बाद Gram Panchayats पर जाना होगा फिर Generate Reports पर क्लिक करना होगा अंत में अपने राज्य का चयन करना होगा। 
  • उसके बाद आपको वर्ष>जिला>ब्लॉक>पंचयात का चयन करना होगा फिर अंत में Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको R.1 Job Card/Registration के Job Card Related Reports मेनू में Job Card/Employment Register वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपने नाम के सामने वाले जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करके आसानी से नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

मनरेगा भुगतान स्थिति/सूची कैसे देखे

  • नरेगा पेमेंट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (https://nrega.nic.in/) पर जाना होगा। 
  • फिर आपको होमपेज मेनू में Login पर क्लिक करना होगा फिर सुमेनु में Quick Access पर जाना होगा वहा से आपको Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आपके सामने नए पेज पर तीन विकल्प दिखेगा जिसमे आप जिस भी पंचायत से आते है उसपे जाना होगा फिर आपको Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अपने राज्य का चयन करना होगा फिर आपको (फाइनेंसियल साल>डिस्ट्रिक्ट>ब्लॉक>पंचायत) का चयन करने के बाद आगे प्रोसीड करना होगा।  
  • फिर आपके सामने R3.Work का विकल्प खुल के आजाएगा जिसमे आपको 7 विकल्प दिखेगा उनमे से आपको [Consoliodate Report of Payment to Worker] वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी मनरेगा में काम कर रहे लोगो का पेमेंट आपके सामने खुल कर आजाएगा यहाँ से आप पेमेंट से जुडी सभी जानकारिओं को प्राप्त कर सकते है। 

MGNREGA Wage Rate State Wise

NREGA Job Card Registration

मनरेगा मजदूरी दर राज्यवार

मनरेगा मजदूरी रेट हर राज्य का अलग-अलग होता है।यहाँ पर हमने मनरेगा मजदूरी रेट के बारे में विस्तरा से बताया है जिसे पढ़ कर जान सकते है। 

राज्य एवं संघ शासित प्रदेशदैनिक मजदूरी दर
आंध्र प्रदेश300 Rs
अरुणाचल प्रदेश234 Rs
असम249 Rs
बिहार245 Rs
छत्तीसगढ243 Rs
गोवा356 Rs
गुजरात280 Rs
हरयाणा374 Rs
जम्मू एवं कश्मीर259 Rs
लद्दाख259 Rs
झारखंड245 Rs
कर्नाटक349 Rs
केरल346 Rs
मध्य प्रदेश243 Rs
महाराष्ट्र297 Rs
मणिपुर272 Rs
मेघालय254 Rs
मिजोरम266 Rs
नगालैंड234 Rs
ओडिशा254 Rs
पंजाब322 Rs
राजस्थान266 Rs
सिक्किम249 Rs
तमिलनाडु319 Rs
तेलंगाना300 Rs
त्रिपुरा242 Rs
उतार प्रदेश।237 Rs
उत्तराखंड237 Rs
पश्चिम बंगाल250 Rs
चंडीगढ़324 Rs
दादरा और नगर हवेली324 Rs
दमन और दीव324 Rs
लक्षद्वीप315 Rs
पुदुचेरी319 Rs
सिक्किम [ग्याथांग/लाचुंग/लाचेन पंचायतें]374 Rs
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह [निकोबार जिला]374 Rs
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह [अंडमान जिला]329 Rs
हिमाचल प्रदेश [गैर-अनुसूचित क्षेत्र]236 Rs
हिमाचल प्रदेश [अनुसूचित क्षेत्र]295 Rs

FAQ

मनरेगा क्या है?

मनरेगा का पूरा नाम “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” है।“MGNREGA” जिसे पहले NREGA के नाम से जाना जाता है।2006 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐतिहासिक सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण रोजगार पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सालाना कम से कम 100 दिनों का वेतन रोजगार की गारंटी देना है।

मनरेगा में कितने दिनों का रोजगार मिलता है?

मनरेगा में कुल 100 दिनों के रोजगार की गारन्टी होती है।

मनरेगा में आवेदन के कितने दिनों बाद रोजगार मिलता है?

मनरेगा में आवेदन के कुल 15 दिनों बाद रोजगार मिलने का विभाग दवा करती है।

मनरेगा में काम करने के लिए आयु सिमा कितनी होनी चाहिए?

मनरेगा में काम करने के लिए आयु सिमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

PM Awas Yojana

4 thoughts on “NREGA 2025 – मनरेगा क्या है ”

Leave a Comment