Viklang Pension Status 2024-2025, यूपी दिव्यांग पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें 

Divyang Pension Status 2025 – दिव्यांग पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जितने भी दिव्यांग जन है उन्हे आर्थिक सहयता प्रदान करने के लिए दिव्यांग पेंशन योजना को चला रही है जिसका लाभ हज़ारो दिव्यांग नागरिक उठा रहे है।

उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से विकलांग पेंशन योजना को 2016 में शुरू किया गया था।इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग को आर्थिक मदद प्रदान करना है जिससे की उन्ही रोजमर्रा की जरूरते आसानी से पूरी हो सके और इसके लिए किसी अनय पर निर्भर नहीं रहना पड़े।  

Viklang Pension Status 

दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ जो भी नागरिक लेना चाहते है उनका शारीर 40% से अधिक विकलांग होना चाहिए और विकलांग उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए जो भी इस पात्रता के अंदर आता है उनको उत्तर प्रदेश सरकार हर माह 600 से 1000 रूपए देती है।ताकि इसकी मदद से राज्य का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सके।  

दिव्यांग पेंशन योजनाउत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन
लाभपेंशन से मिलने वाली धनराशि
पात्रताविकलांग व्यक्ति
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफ़लाइन
उद्देश्यविकलांगों को आर्थिक सहायता देना
आधिकारिक वेबसाइटsspy-up.gov.in
Viklang Pension Status
Viklang Pension Status

UP Vridha Pension Status

Viklang Pension Status

दिव्यांग पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन स्टेटस को ऑनलाइन कैसे देखना है उसके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है। 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (sspy-up.gov.in) पर जाना होगा।  
  • उसके बाद आप (पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगिन) में अपनी सारि जानकारी भरनी होगी और login करना होगा। 
  • इसके बाद आप आसानी से दिव्यांग पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।  

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन की सूचि को ऑनलाइन कैसे देखे 

  • विकलांग पेंशन लिस्ट को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  
  • फिर आपको ऊपर होमपेज पर मेनू में (दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आप जब निचे आएंगे तो आपको (पेंशनर सूची) का विकल्प दिखेगा जहा पर आपको क्लिक करना होगा।  
pension list
  • फिर आपके सामने (कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई है वित्तीय वर्ष 2025) में उनका बेवर जिलेवार खुल जाएगा। 
  • उसके बाद आप जनपद > विकासखण्ड् > ग्राम पंचायत >ग्राम पर जाकर आप अपना सूचि देख सकते है।

UP Viklang Pension Yojana 

UP Pension List/SSPY UP 

UP Vidhwa Pension Status 

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन FAQ 

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना स्टेटस कैसे देखे? 

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना स्टेटस देखने के लिए ऑफिसियल वेबसते पर जाना होगा फिर मेनू में दिव्यांग पेंशन पर जाना होगा और लॉगिन करके आसानी से अपना स्टेटस देख सकते है।

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना की शुरुवात कब हुवी थी? 

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना की शुरुवात 2016 में शुरू हुवा था।

दिव्यांग पेंशन का लाभ लेने के लिए शरीर कितनी प्रतीशत विकलांग होना चाहिए? 

दिव्यांग पेंशन का लाभ लेने के लिए शरीर काम से काम 40% विकलांग होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना के तहत कितनी राशि मिलती है? 

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना के तहत हर माह 600 से 1000 रूपए की आर्थिक मदद मिलती है।

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन का लाभ कीन्हे नहीं मिलेगा? 

दिव्यांग पेंशन का लाभ जो नागरिक उत्तर प्रदेश से नहीं भी उत्तर प्रदेश राज्य से नहीं है।

PM Awas Yojana

UP Vidhwa Pension Yojana 

UP Vridha Pension Yojana

4 thoughts on “Viklang Pension Status 2024-2025, यूपी दिव्यांग पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें ”

Leave a Comment