WhatsApp Channel Join Group
Telegram Group Join Now

ई-चालान वाहन नंबर से कैसे देखे : e-challan Status Check 2025 

जब भी आप अपने वहां को चलते वक्त किसी भी प्रकार के ट्रैफिक नियमो को तोड़ते है।तो आपके नंबर पर चलन या ई-चालान काट जाता है।जिसका अंदाजा आपको SMS या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए होता है। अगर आपभी अपना चालान की स्तिथि देखना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने वाहन नंबर का उपयोग करके देख सकते है। जिसकी प्रक्रिया को हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है।  

ई-चालान चेक

ई-चालान एक पारंपरिक चालान का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है जिसका उपयोग यातायात उल्लंघन या अन्य कानूनी उल्लंघनों के लिए जुर्माना या दंड जारी करने के लिए किया जाता है।यह डिजिटल सिस्टम ट्रैफ़िक पुलिस या नगर निगमों जैसे अधिकारियों को स्वचालित रूप से जुर्माना बनाने ट्रैक करने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है। निगरानी कैमरे GPS या मोबाइल डिवाइस जैसी तकनीकों का उपयोग करके प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाता है।जो तेज़ गति से गाड़ी चलाने या नो-पार्किंग ज़ोन में पार्किंग जैसे उल्लंघनों को पकड़ते हैं। एक बार उल्लंघन का पता चलने पर ई-चालान जारी किया जाता है और उल्लंघनकर्ता को एसएमएस या ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है।जिसमें अपराध और जुर्माना राशि का विवरण होता है।भुगतान विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है।

ई-चालान कैसे देखे सकते है  

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट ‘parivahan.gov.in/parivahan’ पर जाना होगा।  
  • इसके बाद मेनू में ‘Online Services’ के विकल्प पर क्लिक करके सुब मेनू में ‘e-challan’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
  • फिर आप e-challan के आधिकारिक वेबसाइट के एक पेज पर चले जाएंगे।  
  • उसके बाद आपको शामे खुले हुवेस चलान के पेज में निचे “Get Challan Details” का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुल कर आजाएगा {Challan Number/Vehicle Number/ DL Number} जिसमे से आपको Vehicle Number का चयन करना होगा।  
  • इसके बाद आपको वहां नंबर, चेसिस नंबर को दर्ज करना होगा फिर कॅप्टचा डालकर गेट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।  
  • फिर आपके सामने चलन का सारा डिटेल्स खुल कर आजाएगा उसके बाद आप अगर चाहे तो “PAY NOW” पर क्लिक करके चालान का भुगतान कर सकते है।  

ट्रैफिक नियमों के चालान की लिस्ट 

बिना लाइसेंस के वाहन चलाना5000 रुपये5000 रुपये
सामान्य अपराध500 रुपये1500 रुपये
तेज गति से वाहन चलाना1000 रुपये2000 रुपये
दुर्घटना सम्बन्धी दंड6 महीने कारावास + 5000 रुपये1 साल कारावास + 10,000 रुपये
बिना सीट बेल्ट लगाए चलाना1000 रुपये1000 रुपये
अवैध वाहन चलाना5000 रुपये5000 रुपये
रेस ड्राइविंग6 महीने पुलिस कस्टडी / 1000-5000 रुपये जुर्माना6 महीने पुलिस कस्टडी / 1000-5000 रुपये जुर्माना
बिना हेलमेट पहने वाहन चलाना1000 रुपये1000 रुपये
इमरजेंसी वाहन को रास्ता ना देना6 महीने जेल + 10,000 रुपये जुर्माना6 महीने जेल + 10,000 रुपये जुर्माना
नशे में गाड़ी चलाना6 महीने पुलिस कस्टडी + 10,000 रुपये जुर्माना2 साल जेल + 15,000 रुपये जुर्माना
बिना बीमा के ड्राइविंग3 महीने पुलिस हिरासत + 2000 रुपये जुर्माना3 महीने जेल + 2000 रुपये जुर्माना
ओवर लोडिंग2000 रुपये जुर्माना2000 रुपये जुर्माना
बिना परमिट के गाड़ी चलाना5000 रुपये10,000 रुपये
दो पहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रुपये2000 रुपये + 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
खतरनाक ड्राइविंग1000 रुपये5000 रुपये
नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाना25,000 रुपये + 3 साल सजा, वाहन रजिस्ट्रेशन रद्द

FAQ 

ई-चालान क्या है? 

ई-चालान यातायात उल्लंघनों के लिए जारी किया जाने वाला एक डिजिटल दस्तावेज़ है, जिसमें अपराध और जुर्माने का विवरण होता है। यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किया जाता है और इसे ट्रैक किया जा सकता है और ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

यदि मैं अपना ई-चालान नहीं भरूंगा तो क्या होगा?

जुर्माना बढ़ सकता है और लाइसेंस निलंबन जैसी कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। 

ई-चालान जारी करने में कितना समय लगता है?

उल्लंघन का पता चलने पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या मैं ई-चालान पर विवाद कर सकता हूँ?

हां, संबंधित प्राधिकरण के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सहायक साक्ष्य के साथ। 

PM Awas Yojana

Author

  • PMAY Team

    pmawasyojana2025.in में आपका स्वागत है, यह वित्तीय जानकारी और सरकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत और भरोसेमंद जानकारी के लिए आपकी वन-स्टॉप वेबसाइट है। हमारा लक्ष्य जटिल नीतियों और वित्तीय मामलों को सभी के लिए समझने योग्य बनाना है।

    View all posts

Leave a Comment