Ayushman Card Apply Online – आयुष्मान कार्ड के तहत जितने भी देश के जरूरतमंद नागरिक है। उनको स्वास्थ बिमा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।अगर आपका रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुवा है तो अब आप आसानी से अपने मोबाइल से ही घर बैठे Ayushman Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
सरकार के तरफ से सभी आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों के लिए हर वर्ष 5 लाख तक की मुफ्त इलाज का सुविधा दे रही है।अगर आपके पास अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं है आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है।क्यों की यहाँ पर विस्तार से आयुष्मान कार्ड को घर बैठे बनवाने की प्रक्रिया को बताया है।
Ayushman Card Registration Online
आयुष्मान कार्ड पंजीकरण की सारि महत्वपूर्ण जानकारिओं को निचे टेबल के माध्यम से संछेप में बताया है जिसे आप यहा से पढ़ कर जान सकते है।
योजना | आयुष्मान कार्ड |
प्रकार | स्वास्थ्य बीमा |
लॉन्च तारीख | 23 सितंबर 2018 |
संचालक | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा |
पंजीकृत परिवारों की कुल संख्या | 10 करोड़ से अधिक |
लाभ | 5-लाख |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-111-565 |
ऑफिसियल वेबसाइट | beneficiary.nha.gov.in |
Ayushman Card Online Apply
- सबसे पहले आपको Ayushman Card के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद Beneficiary पर क्लिक करके Mobile Number डालना होगा फिर OTP और Captcha Code भर कर Login करना होगा।
- लॉगिन होने के बाद आपको (Scheme>State>Sub-Scheme>District) और Search By में आधार होगा और आधार नंबर होगा दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने परिवार के सारे सदस्यों की सूचि आजाएगी जिसमे आपको साडी जानकारी मिलेगी।
- जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसका कार्ड स्टेटस चेक करे फिर ekyc वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- आधार नंबर दर्ज करना होगा फिर आधार और मोबाइल के OTP डाल कर Authenticate करना होगा।
- उसके बाद जिनका कार्ड आपको बनवाना है उसका (Matching Score) और जानकारी आपके सामने खुल जाएगा।
- जिनका कार्ड बन रहा है उनकी सारि जानकारी (मोबाइल नंबर>धर्म>जन्मतिथि>पिनकोड>जिला> गाँव) का चयन करने के बाद सब्मिट करना होगा।
- अंत में आपके सामने (E-KYC) पूर्ण हुवा इसका मैसेज दिखेगा।
- फिर आपको कुछ दिनों के बाद स्टेटस चेक करना होगा अगर Approve होगा तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आयुष्मान कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
नोट – आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जितने भी आवस्यक दस्तवेज की जरुरत होती है वो निचे निम्न है।
- आधार कार्ड (Adhaar Card)
- आधार से जुड़ा हुवा मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- फोटो पासपोर्ट साइज (Photo)
- पेन कार्ड (PAN card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आईडी (Voter ID)
- सरकारी पहचान पत्र (Goverment ID)
FAQ
आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए लॉगिन करना होगा फिर आपको मांगी हुवी सारि जानकारिओं और दस्तवेज को भर कर फॉर्म को सब्मिट करना होगा बाद में स्टेटस को चेक करना होगा।
आयुष्मान कार्ड का लाभ केवल भारत के जरूरतमंद नागरिक को मिलता है।
आयुष्मान कार्ड के तहत हर कार्ड धारक के परिवार को हर वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलत है।
आयुष्मान कार्ड केवल सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल में इसका लाभ मिलता है।
आयुष्मान कार्ड के लिए परिवार सदस्यों की संख्या की कोई सिमा निर्धारित नहीं की गयी है।
आयुष्मान कार्ड मोबाइल से अपने घर बैठे बना सकते है