WhatsApp Channel Join Group
Telegram Group Join Now

Ayushman Card Apply Online 2025 – आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

Ayushman Card Apply Onlineआयुष्मान कार्ड के तहत जितने भी देश के जरूरतमंद नागरिक है। उनको स्वास्थ बिमा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।अगर आपका रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुवा है तो अब आप आसानी से अपने मोबाइल से ही घर बैठे Ayushman Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 

सरकार के तरफ से सभी आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों के लिए हर वर्ष 5 लाख तक की मुफ्त इलाज का सुविधा दे रही है।अगर आपके पास अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं है आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है।क्यों की यहाँ पर विस्तार से आयुष्मान कार्ड को घर बैठे बनवाने की प्रक्रिया को बताया है।  

Ayushman Card Registration Online 

आयुष्मान कार्ड पंजीकरण की सारि महत्वपूर्ण जानकारिओं को निचे टेबल के माध्यम से संछेप में बताया है जिसे आप यहा से पढ़ कर जान सकते है।  

योजनाआयुष्मान कार्ड
प्रकारस्वास्थ्य बीमा
लॉन्च तारीख23 सितंबर 2018
संचालकस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा
पंजीकृत परिवारों की कुल संख्या10 करोड़ से अधिक
लाभ5-लाख
हेल्पलाइन नंबर1800-111-565
ऑफिसियल वेबसाइटbeneficiary.nha.gov.in
Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card List/Status

Ayushman Card Download

Ayushman Card Online Apply 

  • सबसे पहले आपको Ayushman Card के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  
  • उसके बाद Beneficiary पर क्लिक करके Mobile Number डालना होगा फिर OTP और Captcha Code भर कर Login करना होगा।  
Ayushman card
  • लॉगिन होने के बाद आपको (Scheme>State>Sub-Scheme>District) और Search By में आधार होगा और आधार नंबर होगा दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने परिवार के सारे सदस्यों की सूचि आजाएगी जिसमे आपको साडी जानकारी मिलेगी। 
  • जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसका कार्ड स्टेटस चेक करे फिर ekyc वाले विकल्प पर क्लिक करे।  
  • आधार नंबर दर्ज करना होगा फिर आधार और मोबाइल के OTP डाल कर Authenticate करना होगा।  
  • उसके बाद जिनका कार्ड आपको बनवाना है उसका (Matching Score) और जानकारी आपके सामने खुल जाएगा।  
Ayushman card
  • जिनका कार्ड बन रहा है उनकी सारि जानकारी (मोबाइल नंबर>धर्म>जन्मतिथि>पिनकोड>जिला> गाँव) का चयन करने के बाद सब्मिट करना होगा।  
Ayushman card
  • अंत में आपके सामने (E-KYC) पूर्ण हुवा इसका मैसेज दिखेगा। 
Ayushman card
  • फिर आपको कुछ दिनों के बाद स्टेटस चेक करना होगा अगर Approve होगा तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Ayushman Card

Ayushman Card Hospital List 

Ayushman Card Eligibility

आयुष्मान कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज  

नोटआयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जितने भी आवस्यक दस्तवेज की जरुरत होती है वो निचे निम्न है।  

  1. आधार कार्ड (Adhaar Card)
  2. आधार से जुड़ा हुवा मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  3. फोटो पासपोर्ट साइज (Photo) 
  4. पेन कार्ड (PAN card) 
  5. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) 
  6. वोटर आईडी (Voter ID)
  7. सरकारी पहचान पत्र (Goverment ID) 

FAQ 

आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? 

आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए लॉगिन करना होगा फिर आपको मांगी हुवी सारि जानकारिओं और दस्तवेज को भर कर फॉर्म को सब्मिट करना होगा बाद में स्टेटस को चेक करना होगा।

आयुष्मान कार्ड का लाभ कीन्हे मिलता है? 

आयुष्मान कार्ड का लाभ केवल भारत के जरूरतमंद नागरिक को मिलता है।

आयुष्मान कार्ड में कितने तक का मुफत इलाज मिलता है? 

आयुष्मान कार्ड के तहत हर कार्ड धारक के परिवार को हर वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलत है।

आयुष्मान कार्ड केवल सरकारी हॉस्पिटल में चलता है? 

आयुष्मान कार्ड केवल सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल में इसका लाभ मिलता है।

आयुष्मान कार्ड के लिए परिवार सदस्यों की संख्या सिमित है? 

आयुष्मान कार्ड के लिए परिवार सदस्यों की संख्या की कोई सिमा निर्धारित नहीं की गयी है।

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से बन सकता है? 

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से अपने घर बैठे बना सकते है

PM Awas Yojana

Ayushman Card Benefits

Ayushman Card Apply Online

Author

  • PMAY Team

    pmawasyojana2025.in में आपका स्वागत है, यह वित्तीय जानकारी और सरकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत और भरोसेमंद जानकारी के लिए आपकी वन-स्टॉप वेबसाइट है। हमारा लक्ष्य जटिल नीतियों और वित्तीय मामलों को सभी के लिए समझने योग्य बनाना है।

    View all posts

Leave a Comment