Aadhar Card Download – आधार कार्ड ‘यूआईडीएआई‘ द्वारा भारत के निवासियों को जारी किया गया 12 अंकों का एक विशिष्ट पहचान नंबर है। यह पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।इसका उपयोग सरकारी सेवाओं और लाभों के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है।सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर आधिकारिक UIDAI वेबसाइट पर जाएँ और My Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत {आधार डाउनलोड करें} विकल्प पर जाएँ।आप अपने 12 अंकों के आधार नंबर ‘नामांकन आईडी-EID’ या ‘वर्चुअल आईडी-VID‘ का उपयोग करके अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित आईडी/अपना पूरा नाम/पिन कोड और स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कैप्चा दर्ज करें {Send OTP} पर क्लिक करके OTP का अनुरोध करें।
आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।प्रमाणित करने के लिए OTP दर्ज करें और ई-आधार PDF डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ें।’पासवर्ड से सुरक्षित है अपने नाम के पहले चार अक्षर और उसके बाद अपने जन्म वर्ष को पासवर्ड के रूप में उपयोग करें‘ ई-आधार कानूनी रूप से भौतिक आधार कार्ड जितना ही वैध है और इसे पहचान या पते के प्रमाण के रूप में उपयोग करने के लिए प्रिंट किया जा सकता है।बाकि निचे भी इसकी प्रक्रिया को विस्तर से इमेज के माध्यम से स्टेपस में समझया है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है।
आधार कार्ड डाउनलोड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरुरत पड़ती है उसे हमने यहाँ पर निचे विस्तार से मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया है जो भी आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहता है उसे इसकी जनकारी होनी चाहिए।
- Voter ID (मतदाता पहचान पत्र)
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Proof of Address (पते का प्रमाण)
- Age Certificate (आयु प्रमाण पत्र)
- Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
- 10th Marksheet (10वीं की मार्कशीट)
- Full Name of Applicant (आवेदक का पूरा नाम)
- Father/Mother’s Name (पिता/माता का नाम)
- Gender (लिंग)
- Address (पता)
आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट से
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट ‘uidai.gov.in/en‘ पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने My Adhaar का होम पेज खुल जाएगा जिसमे से आपको ‘Get Adhaar’ वाले विकल्प पर जाना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर तीन विकल्प दिखेंगे जिसमे से आपको ‘आधार कार्ड डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- निचे दिए गए विकल्प में से आपको [12 अंकों का आधार नंबर/16 अंकों का वर्चुअल आईडी (VID) नंबर /28 अंकों का नामांकन आईडी ‘EID’ नंबर चुनना होगा]
- इनमे से जो भी आपके पास है उसे आपको दर्ज करना होगा उसके बाद आपको कॅप्टचा कोड भर कर “Send OTP” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद जो भी मोबाइल नंबर आपकी आधार से लिंक होगा उसपर OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आप ‘सत्यापित करे’ या ‘डाउनलोड करे’ वाले बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
नोट – जब आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे खोलोगे तब आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा जिसे खोलने के लिए आपको सबसे पहले 8 अक्षरों का पासवर्ड दर्ज करना होगा जो की आपके नाम का 4 अक्षर होगा और ऍकर जनम तिथि का वर्ष होगा।इसके बाद आप आसानी से आधार कार्ड देख पाएंगे।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट ‘uidai.gov.in/en‘ पर जाना होगा।
- वहा पर आपको मेनू में ‘My Adhaar’ का एक विकल्प दिखाए देगा जिसे क्लिक करते ही सबमेनु खुल जाएगा।
- सब मेनू में ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID‘ का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- खुले हुवे पेज पर आपको ‘Adhaar Number’ पर क्लिक करना होगा और पूछी हुवी सारि जनकारिओ को दर्ज करके Sent OTP पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जिसे आपको दर्ज करके आगे सब्मिट करना होगा।
- उसके बाद आपका आधार नंबर/ आईडी ईमेल/मोबाइल के जरिए आपतक पहोच जाएगा।
- आपको ‘Enrolment ID Number’ पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको जानकारिया दर्ज करनी होंगी।
- नामांकन आईडी दर्ज करें अपना 14 अंकों का नामांकन आईडी नंबर सही-सही प्रदान करें।
- दिनांक और समय दर्ज करें अपने आधार नामांकन की तिथि और समय सही-सही भरें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें दिए गए बॉक्स में प्रदर्शित कैप्चा कोड डालें।
- उसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए इस विकल्प का चयन करें।
- OTP दर्ज करें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें।
- विवरण जमा करें सत्यापन के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आधार डाउनलोड करें अंत में अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने या प्रिंट करने के लिए ‘डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें।
DigiLocker से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले आपको डिजीलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा।
- लॉग इन करें या खाता बनाएं लॉग इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करें।यदि आपके पास कोई खाता नहीं है।तो अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके साइन अप करें।
- दस्तावेज़ खोजें लॉग इन करने के बाद ‘खोज दस्तावेज़’ विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड का चयन करें खोज परिणामों से आधार कार्ड विकल्प चुनें।
- आधार संख्या और ओटीपी दर्ज करें अपना आधार संख्या प्रदान करें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।
- उसके बाद आपको Issued Documents अनुभाग पर जाना होगा>आधार कार्ड के आगे डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें>अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से सत्यापन करें>आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा]
UMANG से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले आपको UMANG पोर्टल web.umang.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद पंजीकरण करें और लॉग इन करें यदि पंजीकृत नहीं हैं तो पहले साइन अप करें फिर लॉग इन करें।
- फिर ‘My Adhaar’ चुनें लॉग इन करने के बाद ‘माई आधार’ विकल्प पर क्लिक करें।
- वहा पर ‘Download Adhaar’ चुनें सूची से फिर “आधार डाउनलोड करें” विकल्प पर क्लिक करें।
- सत्यापन के साथ आगे बढ़ें नये पेज पर सत्यापन प्रक्रिया जारी रखने के लिए क्लिक करें।
- आधार संख्या और ओटीपी दर्ज करें अपना आधार संख्या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें।
- ओटीपी सत्यापित करें अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड डाउनलोड करें ई-आधार को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करने के लिए ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करें।
ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘आधार डाउनलोड करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार संख्या विकल्प चुनें।एक नया पेज खुलेगा।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- बॉक्स में प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें।
- सत्यापन के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- अंत में अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें। यदि आवश्यकता हो तो आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
FAQ
आधार कार्ड बनवाने के लिए केवल आपका भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
हां- डाउनलोड किया गया ई-आधार कानूनी तौर पर वैध है और इसकी वैधता भौतिक आधार कार्ड के समान ही है।
हां, आप ई-आधार डाउनलोड करने के बाद इसे आधिकारिक उपयोग के लिए प्रिंट कर सकते हैं।
हां, आप UIDAI वेबसाइट पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।