Ayushman Card List/Status 2024-2025, आयुष्मान कार्ड लिस्ट 

PMJAY Gov in List & Status – अगर आप भी आयुष्मान कार्ड लिस्ट और स्टेटस को चेक करना चाहते है। जिससे की आप यह पता लगा पाए की परिवार के कितने सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बना है की नहीं तो यहाँ पर हमने विस्तार से बताया है जिसे आप पढ़ Ayushman Card List और Status को ऑनलाइन घर बैठे ही चेक कर पाएंगे। 

आयुष्मान कार्ड लिस्ट के माध्यम से आप किसी भी परिवार के सभी सदस्यों का स्टेटस चेक कर पाएंगे के उनका आयुष्मना कार्ड बना है की नहीं।और आयुष्मा कार्ड को यहाँ से आप डाउनलोड भी कर सकते है। 

आयुष्मान कार्ड स्टेटस/लिस्ट की मुख्य बाते 

योजनाआयुष्मान भारत कार्ड
द्वारा प्रबंधितराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
लॉन्च23 सितंबर 2018
संचालक मंत्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
पंजीकृत परिवारों की कुल संख्या10 करोड़ से अधिक
लाभ5 लाख
अधिकृत वेबसाइटbeneficiary.nha.gov.in & pmjay.gov.in
Ayushman Card Status

Ayushman Card List/Status

Ayushman Card Download

आयुष्मान कार्ड Status Check, List 

  • आयुष्मान कार्ड Status Check, List की जनकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
Ayushman card
  • उसके बाद आपको Beneficiary विकल्प चुन कर Mobile Number दर्ज करके Auth Mode चुनकर OTP दर्ज करे फिर कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन करना होगा।  
  • इसके बाद आपको (Scheme>State>Sub-Scheme>District) और Search By में आधार होगा और आधार नंबर होगा दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके सामने आयुष्मान कार्ड का लिस्ट या स्टेटस खुल कर आजाएगा। 
  • स्क्रीन पर आपके सामने सभी सदस्यों का स्टेटस दिखेगा यहाँ से आप लिस्ट भी देख पाएंगे और आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर पाएंगे।  

Ayushman Card

Ayushman Card Hospital List 

Ayushman Card Eligibility 

आयुष्मान कार्ड FAQ 

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए इसके वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा फिर आप इसे आसानी से देख सकते है।

आयुष्मान कार्ड स्टेटस देखने की प्रक्रिया क्या है? 

आयुष्मान कार्ड स्टेटस को भी आप ऑफिसियल वेबसाइट से लॉगिन करके देख सकते है।  

आयुष्मान कार्ड का फायदा क्या होते है? 

आयुष्मान कार्ड का फायदा यह है की जरुरत मंद परिवार को सरकार के तरफ से 5 लाख तक की स्वास्थ बिमा राशि मिलती है। जिससे की देश के किसी भी अस्पताल में अपनी आवश्यक्ता अनुशार खर्च कर सकता है।

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें? 

सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत अप्प डाउनलोड करके खोलना होगा, रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा, फिर आपको आयुष्मान अनुभाग पर जाना होगा , लाभार्थी वविवरण से सब कुछ देख सकते है।

PM Awas Yojana

Ayushman Card Benefits

Ayushman Card Apply Online

Leave a Comment