नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें – भारत के सभी ग्रामवासियों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 2006 में शुरू किए गए मनरेगा योजना नागरिको को साल में 100 दिनों का रोजगार देकर उनके जीवन को आसान बना देता है।जिससे की आप अपने ग्राम स्थान में रहकर ही नरेगा में काम कर सकते है।
लेकिन जिनके पास नरेगा जॉब कार्ड है सिर्फ उन्हे ही साल में 100 दिनों का काम करने का मौका मिलेगा।अगर आपके पास जॉब कार्ड नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।उसके 15 दिनों बाद अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है।अगर आपको नहीं पता की नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करना है।तो हमने यहाँ पर विस्तार से नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के प्रक्रिया को बताया है।आप पढ़ कर जान सकते है।
NREGA Job Card Download कैसे करे
NREGA Job Card डाउनलोड करने के कुल 2 रास्ता है एक तो UMANG पोर्टल के माध्यम से और दूसरा नरेगा जॉब कार्ड सूची के पेज पर मौजूद जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके भी जॉब कार्ड प्रिंट को डाउनलोड कर सकते है।
#1.UMANG Portal से जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- नागरिक को UMANG के आधिकारिक वेबसाइट (web.umang.gov.in/landing) पर जाना होगा।
- इसके बाद यहाँ पर आपको Registration/Login करना होगा।
- फिर आपको Search Bar में MGNREGA सर्च करके उसपर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने 4 विकल्प खुल कर आजाएगा जिसमे से आपको Download Job Card पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आजाएगा यहाँ से Reference Number/Job Card Number से जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
#2.कार्ड सूची के पेज से मौजूद जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके
- आधिकारिक वेबसाइट के Login मेनू में Quick Access के विकल्प से Panchayats GP/PS/ZP Login पर जाना होगा।
- उसके बाद Gram Panchayats पर जाना होगा फिर Generate Reports पर क्लिक करना होगा अंत में अपने राज्य का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपको वर्ष>जिला>ब्लॉक>पंचयात का चयन करना होगा फिर अंत में Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपको R.1 Job Card/Registration के Job Card Related Reports मेनू में Job Card/Employment Register वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपने नाम के सामने वाले जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करके आसानी से नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
NREGA Job Card पर दी हुवी जानकारिया
- नागरिक का नाम/आयु/पता।
- परिवार के सदस्यों की संख्या।
- पेमेंट की जनकारी/आगामी पेमेंट।
- कितने दिनों तक काम हुवा है उसकी जानकारी।
- परिवार BPL Family है या नहीं।
- Family id की जानकारी।
FAQ
नरेगा जॉब कार्ड के लिए भारत का निवाशी होना अनिवार्य है और आपकी आयु 18 वर्ष से होना अनिवार्य है।
नरेगा जॉब कार्ड के द्वारा कुल 100 दिनों का रोजगार मिलता है।
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से डाउनलोड इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड की शुरुवात 2006 में मनमोहन सिंह जी के द्वारा किया गया था।