NREGA Apply Online – “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” MGNREGA के तहत सभी गरीब वर्ग के लोगो के लिए साल में 100 दिनों का रोजगार देने का काम किया है पर इसके लिए आपके पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य है।अगर आपके पास भी जॉब कार्ड नहीं है तो आप भी “NREGA Job Card Registration” कर सकते है। जिसकी पूरी प्रक्रिया को हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है।
NREGA Job Card Apply Online
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको नीचे दी हुवी सारे महत्वपूर्ण बातों को एक बार सांचे में जान लेने चाहिए।
योजना | नरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
लाभ | ग्रामीण समुदाय साल में 100 दिन रोजगार |
आधिकारिक साइट | https://nrega.nic.in |
नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता
- जो ग्रामीण लोग वयस्क परिवार से आते है वे मनरेगा के लिए आवेदन कर सकते है।
- जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होती है वे मनरेगा के लिए पात्र है।
- जो भी आवेदक है उसका निवास अस्थान ग्रामीण छेत्र होना अनिवार्य है।
नरेगा जॉब कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- बैंक खाता
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- आवेदक को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट UMANG Portal पर web.umang.gov.in/landing पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज के मेनू से Login/Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको निचे Registration Here वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और Register करके फिर से लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद ऊपर Search Box में MGNREGA सर्च करना होगा उसके बाद रिजल्ट में “Apply for Job Card” दिखेगा जहा आपको क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर Application Details और General Details जैसी सारि जानकारिओं को भरनी होगी। और Apply for Job Card वाले विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
जो भी नागरिक ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है वो अपने गांव के ग्राम पंचयात में जाकर अपना आवेदन कर सकते है।आवेदन में परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नाम उम्र और पता देना होता है। अगर आप चाहे तो मौखिक रूप से भी आवेदन दे सकते है। उसके बाद ग्राम पंचायत आवेदन की जाँच करता है ताकि आवेदक के तरफ से कोई गलत जानकारी ना दी गयी हो।आवेदन जडने के 15 दिनों के अंदर जॉब कार्ड देना अनिवार्य होता है।
नरेगा जॉब कार्ड का Helpline Number
Number – 0771 2331558
FAQ
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) का पूरा नाम है।
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आयु सिमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
MNREGA जॉब कार्ड धारको को साल में 100 दिन का रोजगार मिलता है।
MNREGA की शुरुवात 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के द्वारा की गयी थी।
agar online awedan nhi kar pate to pradhan kay pass jakar de sakte hai awedan patr
kya hum apna awedan mobile se bhi kar sakte hai bina dukan par jae
agar adhar card me janam din me galti hai fir bhi awedan ho jaega