NREGA Attendance 2024-2025, ऑनलाइन कैसे देखे  

NREGA Attendance जितने भी “मनरेगा जॉब कार्ड धारक” मनरेगा में कार्यरत है।उन्हे इस बात की चिंता होती है की मेरा मनरेगा में रोज का जो काम हो रहा है उसकी हाजरी सही से लग रही है की नहीं।क्यों की अगर आपकी हाजरी सही से नहीं लगेगी तो आपको उसका पैसा नहीं मिलेगा, तो अब इस समस्या का समाधा होगया है आप ऑनलाइन “NREGA Attendance” को घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से देख सकते है। 

NREGAमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” की शुरुवात वर्तमान प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के द्वारा 2006 में किया गया था।इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में निवेश कर रहे नागरिको को वर्ष में 100 दिनों तक मनरेगा में काम करने का मौका मिलेगा।लेकिन इसमें काम वही व्यक्ति कर पाएगा जिसके पास मनरेगा जॉब कार्ड होगा।अगर आपके पास भी जॉब कार्ड नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।  

मनरेगा की हाजरी कैसे चेक करे

NREGA Job Card List

NREGA Payment Status

NREGA Job Card Download 

मनरेगा की हाजरी कैसे चेक करे  

  • मनरेगा की हाजरी देखने के लिए सबसे पहले आपको “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” के आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर ही कोन में Login का विकल्प दिखेगा वहा आपको क्लिक करके “Quick Access” के अंतर्गत Panchayats GP/PS/ZP Login के विकल्प पर जाना होगा।
  • आपके सामने तीन विकल्प दिखेगा जिनमे से आपको “Gram Panchayat” पर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद आपको “Generate Report” वाले विकल्प पर क्लॉक करना होगा। 
  • फिर आपके सामने सारे राज्यों का लिस्ट खुल कर आजाएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 
  • नए पेज पर आपको “वर्ष>जिला>ब्लॉक>ग्राम पंचायत” का चयन करके आपको आगे Proceed करना होगा। 
  • फिर आपके सामने Gram Panchayat Reports खुल कर आजाएगा जिसमे में आपको R2. Demand, Allocation & Musteroll वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • आपके सामने 8 विकल्प खुल कर आजाएगा जिनमे से आपको 5 नंबर वाले विकल्प “Alert On Attendence” पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके सामने हाजरी की पूरी लिस्ट खुल कर आजाएगी, “यहाँ पर आपके गांव का नाम,घर के मुखिया का नाम, दिनों की संख्या, कितने दिनों का काम बचा हुवा आपका बचा हुवा है” जैसी सारि जानकारीया उपलब्धि होती है। 

नोट – अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो NREGA Soft या UMANG एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप नरेगा से सम्बंधित सारि जानकारिया प्राप्त कर सकते है। 

NREGA MIS Report

NREGA Attendance

NREGA Gram Panchayat List 

FAQ  

मनरेगा हाजरी को ऑनलाइन देख सकते है? 

मनरेगा हाजरी को आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से “nrega.nic.in” के आधिकारिक वेबसाइट से जाकर देख सकते है।

मनरेगा हाजरी किस एप्लीकेशन से देख सकते है?  

मनरेगा हाजरी आप NREGA Soft या UMANG एप्लीकेशन से देख सकते है।

PM Awas Yojana

MGNREGA Wage Rate State Wise

NREGA Job Card Registration

4 thoughts on “NREGA Attendance 2024-2025, ऑनलाइन कैसे देखे  ”

Leave a Comment