E Shram Card Payment Status 2025, ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक 

ई-श्रम कार्ड स्टेटस – जितने भी भारत के गरीब/मजदुर वर्ग के लोग है।उनके लिए केंद्र सरकार के तरफ से ‘E Shram Card’ योजना को चलाया जा रहा है।जिसके तहत जितने भी ई-श्रम कार्ड धारक है उन्हे हर महीने सरकार के तरफ से 1000 रूपए महीना मिलता है। 

अगर आप ‘ई-श्रम कार्ड’ के लिए आवेदन कर चुके है और आप को इस महीने की क़िस्त नहीं मिली है तो आपको अपना ‘E Shram Card Payment Status’ को एक बार चेक करना चाहिए।अगर आपको नहीं पता है की ‘ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति’ को कैसे देखते है तो आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है।क्यों की यहाँ पर विस्तरा से ‘ई-श्रम कार्ड स्टेटस’ को देखने की प्रक्रिया को बताया है।  

E Shram Card Payment Status 

ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति से सम्बंधित सारि महत्वपूर्ण बातो को विस्तार से टेबल के माध्यम से बताया है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है। 

योजनाई-श्रम कार्ड लिस्ट
किसने जारी कियाकेंद्र सरकार
योजना के उद्देश्यगरीब/असहाय को आर्थिक सहायता देना
लाभार्थीसभी श्रमिक एवं गरीब व्यक्ति
किस्त राशि1000/-Rs महीना
Official Websiteeshram.gov.in

E Shram Card

E Shram Card Payment Status

ई श्रम कार्ड भुगतान स्टेटस कैसे देखे 

  • ई श्रम कार्ड भुगतान स्टेटस को देखने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट ‘eshram.gov.in’ पर जाना होगा।
e shram card download
  •  फिर आपको होमपेज पर ही “Register on e Shram” पर क्लिक करना होगा।  
e shram card download
  • आपको बॉक्स में अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा भर कर ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।  
  • जो आपका मोबाइल नंबर होगा उसपे OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।फिर आपको फॉर्म को सब्मिट करना होगा।   
  • खुले हुवे नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और OTP विकल्प का चयन करना होगा।  
  • फिर आपको दिए हुवे खली जगह में कॅप्टचा भरना होगा और “I Agree” को राइट करके ‘Submitt’ पर क्लिक करना होगा।  

ई श्रम बैलेंस चेक @upssb.in/EsharmData 

  • फिर आपको दिए हुवे बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘Search’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • अंत में आपके स्क्रीन पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा। 

E Shram Card Download

E Shram Card Apply Online

FAQ  

ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिय क्या है? 

ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद लॉगिन करना होगा “स्टेटस चेक” या लॉगिन करना होगा फिर आपको यूएएन नंबर/आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा अंत में आपको OTP डालना होगा उसके बाद स्टेटस स्क्रीन पर खुल कर आजाएगा।

ई श्रम कार्ड धारक को कितना रूपए महीना मिलता है? 

ई श्रम कार्ड धारक को महीने में कुल 1000 रुपया मिलते है।

ई श्रम कार्ड स्टेटस रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैसे देखे? 

ई श्रम कार्ड स्टेटस रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको ‘14434’ पर कॉल कर करना होगा उसके बाद आपके नंबर पर SMS आजाएगा।जिसे पढ़ कर आप पेमेंट स्टेटस जान सकते है।  

PM Awas Yojana

E Shram Card List

3 thoughts on “E Shram Card Payment Status 2025, ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक ”

Leave a Comment