E-Shram Card Download 2025, ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

E-Shram Card Download केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी ई श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के गरीब/असहाय लोग उठा रहे है।इस योजना की शुरुवात 26 अगस्त 2021 को किया गया था।जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है।“E-Shram Card” का मुख्य उद्देश्य सभी श्रमिक या लेबर वर्ग के लोगो को हर महीने 1000 रूपए का भत्ता प्रदान किया जाता है।वृद्धा/गर्भवती महिला और अन्य को बहुत सारि मुफ्त सुविधाए भी मुहैया कराई जाती है।  

E-Shram Card के माध्यम से सरकार अभी तक लगभग 28 करोड़ से ज्यादा लोगो को लाभ पंहुचा चुकी है।लेकिन अगर इस योजना का लाभ आप भी उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा।फिर आप “E-Shram Card Download” कर सकते है। 

E-Shram Card Download 

ई-श्रम कार्ड की सारि महत्वपूर्ण बातो को निचे टेबल के माध्यम से संछेप में बताया है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है।  

योजनाई-श्रम कार्ड लिस्ट
किसने जारी कियाकेंद्र सरकार
योजना के उद्देश्यगरीब/असहाय को आर्थिक सहायता देना
लाभार्थीसभी श्रमिक एवं गरीब व्यक्ति
किस्त राशि1000/-Rs
Official Websiteeshram.gov.in

E Shram Card

E Shram Card Payment Status

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

Note – ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को यहाँ पर हमने विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पड़फ कर जान सकते है। 

  • ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “eshram.gov.in” पर जाना होगा। 
e shram card download
  • आपको होम पेज पर दाहिने तरफ “Register on Eshram” पर क्लिक करना होगा।  
e shram card download
  • उसके बाद आपको ‘Update Profile using Aadhaar’ के विकल्प का चयन करना होगा। 
  • फिर आपको नए पेज पर ‘Registerd Mobile Number’ और कैप्चा कोड को भर कर ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसपर OTP आएगा।जिसे आपको भर कर सब्मिट करना होगा। 
  • नए पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा और ‘OTP’ विकल्प का चयन करना होगा। 
  • उसके बाद आपको दी हुवी जगह पर कैप्चा कोड भरना होगा फिर आपको ‘I Agree’ चेक बॉक्स को भर कर ‘Submitt’ बटन पर क्लिक करना होगा।  
  • आपकी स्क्रीन पर दिए गए ‘Update E-KYC’ पर क्लिक करना होगा।  
  • आपके सामने स्क्रीन पर ‘Download UAN Card’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा फिर आपके स्क्रीन पर “ई-श्रम कार्ड” दिखेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।  

E Shram Card Download

E Shram Card Apply Online

ई-श्रम कार्ड हेल्पलाइन

ई-श्रम कार्ड हेल्पलाइन Toll Free – 14434

Email – [email protected]

नोट – अगर आप ऊपर दिए गए नंबर पे संपर्क करने में असमर्थ है तो आपको “01725226070” इस नंबर पर संपर्क करना होगा

FAQ  

ई-श्रम कार्ड का लाभ क्या है? 

ई-श्रम कार्ड धारक को हर माह 1000 रूपए की भत्ता राशि मुहैया ककरइ जाती है।

ई-श्रम कार्ड की शुरुवात कब हुवी थी? 

ई-श्रम कार्ड की शुरुवात 26 अगस्त 2021 को किया गया था।

मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें? 

मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए ई-श्रम वेबसाइट पर जाएं [Register on E Shram] पर क्लिक करें/ मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें/ ओटीपी डालें/ आधार नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर [Download UAN Card] पर क्लिक करें और श्रम कार्ड PDF में डाउनलोड करें।श्रम कार्ड प्रिंट कराकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

UAN नंबर से ई-श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

UAN नंबर से ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ई-श्रम कार्ड UAN नंबर से डाउनलोड करने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर जाएं, लॉगिन सेक्शन में UAN नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। कैप्चा भरकर [Generate OTP] पर क्लिक करें। मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर सबमिट करें। लॉगिन होने के बाद [Download UAN Card] विकल्प पर क्लिक करें। आपका ई-श्रम कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

PM Awas Yojana

E Shram Card List

3 thoughts on “E-Shram Card Download 2025, ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें ”

Leave a Comment